Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कोविड-19 के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हल्का फुल्का काम फिर से शुरू हो गया है। इधर, असित मोदी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फ्रेश एपिसोड्स भी ऑन एयर होने लगे हैं। लेकिन आने वाले दिनों में ऐसा हो सकता है कि इस शो के कुछ एक्टर्स दर्शकों को दिखाई न दें। तारक मेहता शो को ‘दया बेन’ फेम दिशा वकानी को छोड़े काफी वक्त हो गया है।
लेकिन खबर आ रही है कि दया बेन के बाद अब एक औऱ एक्ट्रेस इस शो को अलविदा कह सकती हैं। हम बात कर रहे हैं अंजलि भाभी यानी नेहा मेहता की। नेहा मेहता शो में ‘तारक मेहता’ की पत्नी का किरदार निभाती हैं। खबर आई है कि इस शो को नेहा मेहता छोड़ सकती है। 4 महीने के गैप के बाद 22 जुलाई को शुरू हुआ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो ने 28 जुलाई को अपने 12 साल पूरे किए हैं।
इसके बाद से ही अब खबर आ रही है कि शो की पॉपुलर एक्ट्रेस नेहा भी इस शो से क्विट कर सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा फ्रेश एपिसोड्स के लिए शूट पर नहीं आ सकतीं। ज्ञात हो मुंबई में कोरोना वायरस के चलते नेहा घर से बाहर निकलने से कतरा रही हैं। बता दें, शो में अंजलि भाभी के किरदार से नेहा को खास पहचान मिली है। फैंस उन्हें अंजलि भाभी कहकर ही पुकारते हैं।
इसके अलावा खबर ये भी है कि इस शो के मेकर्स सोढ़ी कैरेक्टर के लिए भी नया चेहका ढूंढ रहे हैं। तो क्या शो के ‘सोढ़ी’ यानी गुरुचरण सिंह तारक मेहता शो से जा रहे हैं? रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में गुरुचरण की जगह फिल्म दिल तो पागल है के एक्टर बल्विंदर सिंह को कास्ट किया जा सकता है। बता दें, फिल्म में बल्विंदर ने शाहरुख खान के दोस्त का किरदार निभाया था।
गुरुचरण शो तारक मेहता से तब से जुड़े हैं जब शो की शुरुआत हुई थी। साल 2008 में एक्टर असित मोदी के शो से जुड़े थे। साल 2013 में गुरुचरण ने इस शो को बीच में छोड़ दिया था। हालांकि बाद में फिर से वह इस शो से जुड़ गए थे।

