Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता शो के पॉपुलर एक्टर शैलेश लोढ़ा कई सालों से एक इसी शो के साथ जुड़े रहे हैं। कॉमेडी से भरपूर इस शो में शैलेश तारक मेहता के किरदार में नजर आते हैं। शैलेश शो में एक लेखक की भूमिका में नजर आते हैं। शैलेश इस शो से पहले कवि सम्मेलन में होस्ट के तौर पर काम करते थे। इस बीच उन्हें शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने का मौका मिला था।

तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश कवि सम्मेलन ‘वाह वाह क्या बात है’ नाम का शो होस्ट किया करते थे। शैलेश की किस्मत तब खुली जब इस शो के दौरान ही उन्हें तारक मेहता शो में काम करने का ऑफर आया। मुंबई के सेंट एंड्रियू कॉलेज में शो ‘वाह वाह क्या बात है’ की लाइव परफॉर्मेंस चल रही थी। तभी किस्मत से असित मोदी शैलेश को मिल गए। दोनों ने अच्छी बातचीत की। बातों बातों में असित मोदी ने शैलेश को तारक मेहता में काम करने का ऑफर दे दिया। तभी शैलेश ने इस टीवी सीरियल में काम करने के लिए हामी भर दी।

शैलेश लोढ़ा की पत्नी हैं स्वाति लोढ़ा। स्वाती भी एक राइटर हैं। शैलेश लोढ़ा और उनकी पत्नी स्वाति दोनों ही राजस्थान के रहने वाले हैं। स्वाति मैनेजमेंट विषय पर लिखती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वाति ने अपने किताबों के जरिए कई लोगों के जीवन को बदल दिया है। शैलेश और स्वाति लोढ़ा की एक बेटी है जिसका नाम स्वरा है। शैलेश लोढ़ा की पत्नी स्वाति टीवी दुनिया का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं।

इधर, शैलेश मार्केटिंग में पीजी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें लिखने और हंसाने का शौक है और उन्हें कवि के रूप में ही पहचान भी मिली शैलेश ने अब तक 4 किताबें लिखी है जिनमें से ‘दिलजले का फेसबुक स्टेटस’ काफी लोकप्रिय है। शैलेश भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कवियों में से एक हैं।

बताते चलें, पिछले कई सालों से ये शो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। शो के सारे कैरेक्टर्स की एक्टिंग काफी बेहतरीन और अलग है। शो में काम करने वाला हर किरदार शो के लिए बहुत अहम है।