ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता सत्याग्रह करने पर उतर आए। इस दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बीजेपी और पीएम मोदी पर कई कटाक्ष किए। कन्हैया ने अग्निपथ योजना को भी गलत करार दिया है। इसी सत्याग्रह में भाषण देते हुए कन्हैया कुमार का वीडियो शेयर करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उनकी जमकर तारीफ की है। जिसके लिए यूजर्स उनकी खिंचाई कर रहे हैं।

स्वरा ने कन्हैया कुमार के भाषण का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”कन्हैयाकुमार, आज फॉर्म में हैं। विवादास्पद, जुझारू, अच्छी तरह से तैयार की गई उत्कृष्ट डिलीवरी, जिसे सुनने में मजा आया।” स्वरा को हमेशा ही देश विरोधी कहा जाता है, अब कन्हैया कुमार द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ कहे गए शब्दों का समर्थन करने पर एक्ट्रेस को जमकर खरी खोटी सुनाई जा रही है।

ब्रजेश कसत ने लिखा,”अफजल गुरू हम शर्मिंदा हैं तुम्हारे कातील जिंदा है, नारा लगाने वाला कंसरूपी कन्हैया,आर्मी के जवानों को रेपिस्ट केहेनेवाला गद्दार। और आपके लिए उसे सुनना खुशी की बात है!!!!ये आपका बदसूरत चेहरा और नकली व्यक्तित्व दिखाता है।” चाचा मोंक नाम के यूजर ने लिखा,”भाषण तो ये अच्छा देता है, लेकिन फिर चुनाव में इसकी जमानत जब्त हो जाती है।”

राहुल नाम के यूजर ने लिखा,”किसी को फर्क नहीं पड़ता कि ये क्या बोलता है।” वैभव ने लिखा,”दिया जब बुझने वाला होता है तो वो ज्यादा फड़फड़ाता है। इतनी सी बात भी आप नहीं जानतीं। जिंदगी में कभी तो कुछ काम ठीक से करो।” विजय दुग्गल ने लिखा,”दोस्तों ट्विटर पर इन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर देते हैं। एक गुजारिश है…बस इनके पोस्ट पर कुछ मत कहो। इनकी फिल्में तो फ्लॉप होती ही हैं। चलो इन्हें सोशल मीडिया पर फ्लॉप कर देते हैं। जय हिंद।”

सुनील भट्ट ने लिखा,” कन्हैया को डेट कर लो, उससे शादी करने का भी समय आ गया है। ऐसा लगता है कि आप केवल एक ही हैं, जो इसे देखना पसंद करती हैं।” इमतियाज अहमद नाम के यूजर ने स्वरा की अंग्रेजी को लेकर ही कमेंट कर डाला। उन्होंने लिखा,”आप की अंग्रेजी की कोई नकल भी करे तो उसे दुनिया का कोई भी पाठक, प्रोफेसर और लेक्चरर भी उसकी तुलना नहीं सकता। आप तो शिक्षा मंत्री बनने लायक हैं।”

क्या है पूरा मामला? बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में ईडी, राहुल गांधी से चार दिनों में 40 घंटे पूछताछ कर चुकी है। इतने घंटों चली पूछताछ के बाद भी जांच एजेंसी ने राहुल गांधी को 21 जून यानी आज पांचवी बार तलब किया है। इस बात से गुस्साएं कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।