ऑक्सीजन मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर आमने-सामने आ गई हैं। दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की मांग जरूरत से चार गुणा ज्यादा की थी। इस मामले को लेकर कई भाजपा नेताओं ने उनपर आरोप भी लगाए। दूसरी ओर मुद्दे पर बात करते हुए एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि यह कहना सही नहीं होगा कि दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की मांग चार गुणा ज्यादी की थी। डॉक्टर गुलेरिया के इस बयान पर अब स्वरा भास्कर का भी रिएक्शन आया है।
स्वरा भास्कर ने एनडीटीवी के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, “अच्छा, अच्छा अच्छा!” स्वरा भास्कर का ऑक्सीजन मामले पर किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया है, साथ ही यूजर भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
स्वरा भास्कर के ट्वीट का जवाब देते हुए सुनील नाम के एक यूजर ने लिखा, “तो इस तरह भाजपा गलत सूचनाएं फैला रही है।” वहीं विवेक नाम के एक यूजर ने लिखा, “अब आप अरविंद केजरीवाल का चेहरा बचाने के लिए नकली प्रोपेगेंडा चलाएंगी।” एक यूजर ने ट्वीट के जवाब में लिखा, “हम इसे 3.5 गुणा ज्यादा कह सकते हैं। दिल्ली के पास बेहतर मुख्यमंत्री है और इन तथ्यों से यह साबित होता है।”
Well well well.. https://t.co/GhYyF6HwaD
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 26, 2021
बता दें कि एम्स के निदेशक डॉक्टर गुलेरिया उसी ऑडिट कमेटी का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसकी अंतरिम रिपोर्ट को लेकर यह पूरा विवाद हुआ है। मामले को लेकर उन्होंने एनडीटीवी को भी इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा, “दिल्ली ऑक्सीजन ऑडिट एक अंतरिम रिपोर्ट है, हमें अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।”
वहीं जब उनसे दिल्ली सरकार द्वारा ऑक्सीजन चार गुणा बढ़ाकर मांग करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि हम यह बात फिलहाल कह सकते हैं।” उन्होंने मामले को लेकर आगे कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट में है, ऐसे में हमें इंतजार करना होगा कि आखिरकार कोर्ट क्या कहता है।
स्वरा भास्कर से इतर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ऑडिट रिपोर्ट को लेकर सीएम केजरीवाल से माफी मांगने को भी कहा। उन्होंने ट्वीट कर सीएम केजरीवाल पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “अरविंद केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए और ऑक्सीजन घोटाले के लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों की जिंदगी के साथ खेला है।”