Swara Bhaskar Tweet: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर तमाम समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करती रहती हैं। वह अक्सर अपने बयानों और ट्वीट को लेकर लाइमलाइट में भी आ जाती हैं। ताजा मामला महात्मा गांधी की पुण्यतिथि से जुड़ा है। एक्ट्रेस ने गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर एक ट्वीट किया, जो खूब वायरल हो रहा है।
स्वरा भास्कर अक्सर अपने ट्वीट के जरिए भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावर नजर आती हैं। उन्होंने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर कुछ पोस्टर ट्वीट किये, जिनमें गांधी और उनके हत्यारे के बारे में बातें लिखी गई हैं।
पहले पोस्टर में लिखा है- ‘एकता और मानवता के इन महाशत्रुओं की दाल न गलने देंगे…हम उनकी एक नहीं चलने देंगे।’ दूसरे पोस्टर में लिखा है, ‘बापू के हत्यारे से जिनको प्यार वहीं भारत के असली गद्दार।’ तीसरे पोस्टर में लिखा है, ‘प्यारे बापू को जिसने मारा उनके समर्थक खा रहे भाईचारा’। चौथा पोस्टर अंग्रेजी में है, जिसका सार है, ‘उनके पद्चिन्हों पर चले ना कि उनके हत्यारों के।’
इन सभी पोस्टर्स को शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘ये कभी मत भूलियेगा… #गांधी लिव्स।’ स्वरा भास्कर के इस ट्वीट से साफ जाहिर है कि उनका निशाना किस तरफ है। ऐसे में स्वरा के ये ट्वीट करते ही तमाम लोग इसपर रिएक्श भी देने लगे हैं।
एक यूजर ने स्वरा का समर्थन करते हुए लिखा, ‘नाथूराम गोडसे बनाना बहुत ही आसान है। दिमाग में जहर और दिल में नफरत लिए हाथ में पिस्तौल काफी है। लेकिन गांधी होना आसान नहीं है। इसके लिए प्रेम, शासन, प्रतिबद्धता, त्याग, परिश्रम, भक्ति, शांति, सद्भाव और सरलता चाहिए..।’ वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘गोडसे मुर्दाबाद और उस को मानने वाले भी मुर्दाबाद।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘गोडसे के राज में हम गांधी के साथ हैं।’
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर तमाम नेताओं ने उन्हें याद किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, “एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे..जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं।#GandhiForever”
बता दें कि 30 जनवरी, 1948 को शाम 5 बजकर 17 मिनट पर नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह नई दिल्ली के बिड़ला हाउस में प्रार्थना के लिए जा रहे थे। उसी दौरान नाथूराम गोडसे ने वहां पहुंचकर पहले बापू के पैर छुए फिर उनके साथ खड़ी महिला को हटाया और अपनी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल से एक बाद के एक तीन गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।