Swara Bhaskar Trolled After Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम 23 मई को सामने आ गए हैं। भारत की जनता ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री चुना है। बीजेपी की अगुवाई में एनडीए को 350 से भी ज्यादा सीटें मिली हैं। बीजेपी की जीत पर आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अपना रिएक्शन जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बीजेपी की जीत के बाद एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के चलते सोशल मीडिया यूजर्स स्वरा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
स्वरा भास्कर ने ट्वीट में लिखा- ये एक नई शुरूआत के लिए। हैशटैग भारत। पहली बार किसी आतंक की आरोपी को पार्लियामेंट भेज रहे हैं। अब पाकिस्तान पर कैसे हमला करेंगे? इसके साथ ही स्वरा भास्कर ने सोचने वाली इमोजी का भी इस्तेमाल किया।
Yayyyeeeee for New beginnings #India ! First time we are sending a terror accused to Parliament Woohoooo! How to gloat over #Pakistan now??!??? #LokSabhaElectionResults20
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 23, 2019
स्वरा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा- कोई ट्रोल नहीं करेगा, कोई कुछ नहीं बोलेगा इसे, बोलने दो, तकलीफ हुई है बेचारों को। वहीं एक यूजर ने लिखा- आप बताइए कन्हैया कुमार का क्या। परेशान मत होइए आपका भविष्य भी अंधकार में ही है। एक यूजर ने लिखा- लगता है यहां कुछ जलने की बू आ रही है, बू भी आएगी वो भी 5 सालों तक।

बता दें कि स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट के जरिए भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साधा है। साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है और उन्होंने कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को भारी मतों के अंतर ने हराया है। साध्वी को जहां 8 लाख से भी ज्यादा वोट मिले हैं तो वहीं दिग्विजय को 5 लाख वोट मिले। बता दें कि साध्वी प्रज्ञा मालेगांव बम विस्फोट केस में आरोपी हैं।

