भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रवेश साहिब सिंह एक सभा को संबोधित करते हुए कथित तौर पर मुसलमानों के बहिष्कार की बात कह रहे हैं और वहां मौजूद लोग भाजपा सांसद के इस बयान पर जोरदार तालियां बजाते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा सांसद का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग कार्रवाई ना होने पर सवाल उठा रहे हैं। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
प्रवेश साहिब सिंह के बयान पर स्वरा भास्कर
सोशल मीडिया पर प्रवेश साहिब सिंह का वीडियो शेयर कर सवाल पूछा जा रहा है कि आखिरकार इस भड़काऊ बयानबाजी के बाद बीजेपी नेता पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? टीवी चैनलों पर इस मुद्दे पर डिबेट क्यों नहीं हो रही है? अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि लोग कहते हैं कि इनका कोई विल्कप नहीं है, इसी बहस का ये नतीजा है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
स्वरा भास्कर के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि नहीं, आप ऐसा नहीं कह सकती। उन्होंने किसी धर्म का जिक्र नहीं किया, उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि हिंदुओं के हत्यारों का बहिष्कार किया जाए, जैसे हमारे विदेश मंत्री ने किसी देश का जिक्र नहीं किया था, जब उन्होंने कहा कि हमारा एक पड़ोसी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद में विशेषज्ञ है। अजय सिंह राठौर नाम के यूजर ने लिखा कि बंगाल में हिंसा भी हुई है दीदी!
@AshutoshDhaman7 यूजर ने लिखा कि सर तन से जुदा, कलकत्ता के कुछ हिस्सों से हिंदुओं की सफाई से आपको परेशानी भी नहीं होगी। अगर कोई सामान्य तौर पर बहिष्कार का आह्वान करता है तो उसे विवाद का सामना करना पड़ता है। @RAJUMAHATHA यूजर ने लिखा कि आपको कैसे पता चला कि उन्होंने मुसलमानों के बहिष्कार की बात कही है? वीडियो क्लिप में तो मुसलमान शब्द कहीं नहीं है फिर हर बात को मुसलमानों से जोड़कर क्यों देखते हैं? जो हिंसा अपराध कुकर्म करते हैं उनका तो बहिष्कार होना ही चाहिए, ऐसे लोग तो बेकार होते हैं।
बता दें कि प्रवेश साहिब सिंह ने कहा है कि अगर इतना दिमाग ठीक करना है तो इनकी दुकान से सामान खरीदना बंद करना पड़ेगा। इनकी रेड़ियों से खरीददारी बंद करनी पड़ेगी। इतना ही नहीं, प्रवेश साहिब सिंह लोगों से कहते हैं कि हम इन्हें मजदूरी नहीं देंगे। इतना ही करना है बस। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है और लोग भाजपा पर हमला कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।