दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में दो समुदाय आमने-सामने आ गए।झड़प में कई लोग घायल हो गए। दिल्ली के अलावा देश के अन्य कई हिस्सों से भी पिछले कुछ दिनों से दोनों समुदाय के बीच हिंसा और झड़प की खबरें आ रही हैं। इसी बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, एंकर-पत्रकार चैती नरूला ने दिल्ली की जहांगीरपुरी में जुलूस के दौरान हुए दंगे को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने पूछा था कि धार्मिक यात्राओं में बन्दूक और पिस्तौल लेकर चलना क्यों जरूरी है?” इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा है,’ बेसिक लॉजिकल सवाल।” स्वरा के ट्वीट पर ढेर सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

दिलीप पंचोली ने टिप्पणी की,”बेसिक लॉजिकल सवाल। कौन “पेट्रोल बम और पत्थर” छतों पर रखता है और उन्हें धार्मिक यात्रा पर फेंकता है?” सूरज नाम के यूजर ने लिखा,”बेसिक लॉजिकल सवाल, क्या पेट्रोल बम ले जाना, तलवार लहराना, धार्मिक नारे लगाना और हिंदुओं पर हमला करना ठीक है?

मनप्रीत सिंह ने लिखा,”हालात को देखते हुए हम बहुत चिंतित हैं। लेकिन इस बार हिंदुओं को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है। भगवान सब ठीक रखे और इन्हें बुद्धि दे। हथियार अच्छे या बुरे नहीं होते, उनका इस्तेमाल सही और गलत होता है।”

मोहम्मद सुहेल ने लिखा,”यह सब एक सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है। अगर सरकार इन लोगों को परमिशन ना दे तो कोई दंगे नहीं होंगे। इन लोगों की तलवारें और हथियार कहां से आते हैं? धार्मिक जुलूसों में हथियारों की क्या जरूरत है?

Url: https://hootsuite.com/login akhilesh.mishra@indianexpress.com Jansatta@786

आपको बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर जुलूस के दौरान हिंसा हुई। जिसमें दो समुदायों के बीच जमकर विवाद हुआ और पथराव व आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया। जिसमें करीब 6 पुलिसवालों समेत कई लोग घायल हुए। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।

इससे पहले भी दिल्ली के जेएनयू परिसर में राम नवमी के दिन दो समुदायों की बीच झड़प हुई थी। जिसके बाद हिंदू सेना ने परिसर के बाहर भगवा झंडे और बैनर लग दिए थे।