16 अप्रैल को पूरे देश में धूम-धाम से हनुमान जयंती मनाई गई। एक तरफ दिल्ली के जहांगीर पूरी में हिंसा हुई तो वहीं आम आमदी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज मुसलमानों के साथ हनुमान जयंती मनाते दिखाई दिए, जिसकी तस्वीरें खुद विधायक ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। सौरभ भारद्वाज की तस्वीरों को देखकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी खुशी जाहिर की है।
सौरभ भारद्वाज ने तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि “आज हनुमान जयंती की शोभा यात्रा में मुस्लिम भाइयों ने स्वागत किया और प्रसाद की व्यवस्था भी की।” इसी पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “Nice! आशा है ईद के पर्व पर हिंदू भाई-बहन भी मुसलमान भाई-बहनों सेवई बनाकर खिलाएंगे।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: सुमी नाम के यूजर ने दिल्ली हिंसा का वीडियो शेयर कर लिखा कि ‘ऐसे स्वागत होना था स्वरा भास्कर?’ विहान चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये क्या किया आपके मुस्लिम भाइयों ने?’ विजय पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हां, बिलकुल वैसे ही जैसे आज जहांगीपुर में खिलाई है!’
मनोज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हनुमान जयंती का ईद से क्या संबंध है? आप दोनो को क्यों जोड़ रही हैं? आप जैसे लोग ही हर बात पर हिंदू-मुस्लिम करते हैं और फिर जब BJP यही करती है तो रोने लगते हैं।’ सौरबी चौब नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जहांगीर पूरी में भी स्वागत किया है उसकी फोटो मैं भेज देता हूं! पाकिस्तान को भारत से बेहतर बताने वाली स्वरा जी, आपसे और उम्मीद भी क्या की जा सकती है?’
राखी ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हम तो सत्तर साल से खिला रहे हैं, आगे भी खिला देगें। बस कह देना हमारे बच्चों का निवाला छीनने की कोशिश ना करें।’ दिलीप कोठारी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हजारों साल की हमारी सांस्कृतिक विरासत को स्वरा भास्कर सिखाएगी? ऐसे भी बुरे दिन नहीं आये हैं?’
शेखर गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुमको एक भी मुस्लिम ने गुझिया बना कर खिलाई थी क्या? ये सेवइयां अलग तरह से बनती है जिसके बारे में मुस्लिम ही जानते हैं ।वो खिलाएं, क्योकि गुझिया हमने खिलाई थी।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘अभी-अभी जहांगीर पुरी दिल्ली में सेवई खाके आए ही हैं हिन्दू। कुछ तो ज्यादा ही खा लिए इसलिए चिकित्सालय में हैं।’