Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। इस बार भी उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसपर एक शख्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। स्वरा भास्कर ने शख्स पर पलटवार करते हुए उसकी बोलती बंद कर दी। स्वरा ने पहले ट्वीट किया था- ‘अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस-पास रहने वाले किसी श्रमिक/श्रमिकों को जानते हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने घर वापिस जाना है तो उनके नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी वह कहां हैं, ये सब डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे!’
दरअसल, लॉकडाउन के बीच स्वरा भास्कर ने प्रवासी मजदूरों की मदद की नीयत से ये ट्वीट किया था। इस ट्वीट पर एक यूजर ने स्वरा को रिप्लाई करते हुए उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। शख्स ने लिखा-‘मूर्खता का प्रदर्शन मत करो स्वरा, ट्विटर पर कौन मजदूर होगा?’ स्वरा ने इस यूजर के जवाब को जब देखा तो खुद को रोक नहीं पाईं और लिखा-‘ट्वीट दोबारा पढ़ो वकील साहिब। जाहिल तो नहीं होंगे अगर वकील हो! लिखा है कि अगर आप किसी श्रमिक को जानते हैं। फ़ालतू की नुक्ता-चीनी करने की जगह किसी मज़दूर का फ़ॉर्म ही भर दो!’
मूर्खता का प्रदर्शन मत करो @ReallySwara,
ट्विटर पे कोन मजदूर होगा..!! https://t.co/aGQgCwrwq3— Prem Shanker Pandey (@impr3m) May 21, 2020
स्वरा के इस जवाब पर कई लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। एक अन्य यूजर ने स्वरा की तरफदारी करते हुए उस यूजर के लिए लिखा- ‘सच में वकालत की डिग्री है आपके पास या फिर मोदी और ईरानी वाली डिग्री है?’ तो उस यूजर ने भी कड़क अंदाज में जवाब दिया औऱ कहा- ‘RTI मांग लें. पता चल जायेगा।’ तो किसी ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘व्हाट्सएप से अब एलएलबी भी होने लगी क्या?’ तो कोई बोला- ‘भाई तू तो वकीलों का नाम डुबो रहा है।’ बता दें कि जिस शख़्स ने स्वरा को ट्रोल करने की कोशिश की, उसने अपने बायो में खुद वकील बता रखा है।
Tweet दोबारा पढ़ो वकील साहिब.. जाहिल तो नहीं होंगे अगर वकील हो!!!!!!!! लिखा है कि अगर आप किसी श्रमिक को जानते हैं। फ़ालतू की नुख्ता चीनी करने की जगह किसी मज़दूर का फ़ॉर्म ही भर दो!!!! https://t.co/YKtNW5dvTW
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 21, 2020
स्वरा भास्कर के ट्वीट पर तमाम लोग कमेंट करते दिखे। एक यूजर ने कहा- ‘पहले तुम अपने फार्म की तलाश करो, कागज दिखाने पड़ेंगे।’ तो किसी ने स्वरा की सराहना की और कहा-‘मैम आपको और सख्त जवाब देना चाहिए औऱ ट्रोल्स को सबक सिखाना चाहिए। आप बहुत अच्छा काम कर रही हो।’