उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से चंद दिनों पहले भाजपा को झटका देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी के कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया और सपा का दामन थाम लिया। पार्टी छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा। लेकिन इस बीच अब उनके कुछ पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। अपने एक वीडियो में स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव को आजादी के बाद का सबसे असफल मुख्यमंत्री बताते हुए नजर आए।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने वीडियो में कहा, “मैं इतना जरूर कहता हूं कि आजादी के 66 सालों में अबतक के सबसे ज्यादा कमजोर, लाचार, बेबस और असफल मुख्यमंत्री कोई है तो वह श्री अखिलेश यादव हैं।” अपने इस वीडियो को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य लोगों के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा सांसद रवि किशन से लेकर पार्टी के प्रवक्ता व अन्य सोशल मीडिया यूजर वीडियो को शेयर कर चुटकी लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

रवि किशन ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया और लिखा, “अरे ये क्या बोल दिए।” फिल्म निर्माता रवि राय ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पुराने वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा, “इनका परिचय अभी सांप सीढ़ी वाले उस सांप से नहीं हुआ है जो 99 पर काटता है और सीधा दो पर पहुंचाता है। राजनीति का अवैध प्रवासी।”

अशोक सिंह नाम के यूजर ने स्वामी प्रसाद मौर्य के वीडियो पर निशाना साधते हुए लिखा, “दरअसल, पिछली सरकारों में खुलकर अपनी तिजोरी भरने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को योगी सरकार में मौका नहीं मिला। सो, वह वहां चले गए, जहां मौका मिलने की गुंजाइश है।” अतुल प्रताप नाम के यूजर ने लिखा, “यह साइकिल की हवा निकालकर मानेंगे।”

हृताभ किशोर नाम के यूजर ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पुराने वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा, “सत्य नहीं छुपता, बोल गए नेता जी। अब जो है सो है।” वहीं प्रवीन राठौर नाम के यूजर ने उल्टा रवि किशन पर ही वीडियो को लेकर तंज कसा और लिखा, “पिक्चर में काम करते हो ना, इसलिए फ्लैश बैक का अच्छा इस्तेमाल किये हो। हमारे पास ऐसे कई रिकॉर्ड्स हैं, जो आपके शीर्ष नेतृत्व को अपशब्द बोल रहे हैं। अभी वो आपकी पार्टी में मंत्री के पद पर हैं। एक तो अभी-अभी ग्वालियर से आए हैं।”