बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही मुंबई पुलिस उनकी आत्महत्या का कारण जानने में लगी है। जिस वजह से अब तक तकरीबन 27 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इसी सिलसिले में यशराज के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को पुलिस ने तलब किया था। जिसके बाद मुंबई के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया, “यशराज फिल्म्स की कॉस्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से बांद्रा पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।” वहीं सूत्रों के मुताबिक पुलिस के दूसरे ऑफिशियल का कहना है कि कुछ प्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधियों को भी पूछताछ के लिए आने वाले दिनों में बुलाया जाएगा।
वहीं शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने उनकी करीबी दोस्त रहीं, रिया चक्रवर्ती के भाई सोविज चक्रवर्ती से भी पूछताछ की। यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि, रिया और उनके भाई सोविज दोनों ही सुशांत की तीन स्टार्टअप कंपनीज में डायरेक्टर और एडिशनल डायरेक्टर के पद पर बने हुए थे। पुलिस इन तीनों कंपनियों में रिया और सोविज की हिस्सेदारी और उनके इन्वेस्टमेंट की जानकारी खंगालने में जुट गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले सप्ताह यशराज ने सुशांत के साथ हुए अपने पुराने कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी पुलिस को सौंप दी थी। सूत्रों की मानें तो इस कॉन्ट्रैक्ट कॉपी में सुशांत सिंह राजपूत के साथ यशराज की तीन फिल्मों का जिक्र है, जिनमें से दो ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘ब्योमकेश बक्शी’ बन चुकी थीं। लेकिन तीसरी फिल्म ‘पानी’ नहीं बन सकी थी और वो ठंडे बस्ते में चली गई थी।
बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से ही कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और फैंस उनकी आत्महत्या पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जिस वजह से इस हाई-प्रोफाइल केस पर मुंबई पुलिस भी लगातार अपनी पैनी नज़र बनाए हुए है और सुशांत के सुसाइड केस में कोई भी ढिलाई नहीं बरत रही है। सुशांत की मौत के बाद से ही पुलिस हर एक पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।