Sushant Singh rajput Suicide case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने महज 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुशांत की मौत के प्रकरण पर अब बसपा प्रमुख मायावती ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ‘बिहार मूल के युवा बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है। अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे।’
मायावती के इस ट्वीट पर वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने ट्वीट कर उनपर निशाना साधा है। अजीत अंजुम ने ट्वीट कर लिखा, ‘मायावती जी को CBI पर इतना भरोसा? कुछ तो गड़बड़ है दया …CBI को लेकर उनके पुराने बयान तो कुछ और हुआ करते थे, खैर वक्त वक्त की बात है।’
मायावती जी को CBI पर इतना भरोसा ?
कुछ तो गड़बड़ है दया …
CBI को लेकर उनके पुराने बयान तो कुछ और हुआ करते थे .
खैर वक्त वक्त की बात है … https://t.co/bpQvMa9WnG— Ajit Anjum (@ajitanjum) July 30, 2020
मायावती ने एक अन्य ट्वीट में इस पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार पर भी निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ‘सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के काग्रेंसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकरण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं। महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो।’
बता दें कि सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने रिया और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रिया ने सुशांत को परिवार से दूर किया और उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया। किशोर सिंह ने बताया कि सुशांत को रिया ने अपने कंट्रोल में कर लिया था। उनके क्रेडिट कार्ड से लेकर सभी आईडी पासवर्ड तक रिया ने जब्त कर लिए थे। परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जाता था। वहीं रिया चक्रवर्ती के वकील सतीशमाने शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली है कि केस को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया जाए।