Sushant Singh Rajput Suicide Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने महज 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर से फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स को भी काफी धक्का लगा है। एक्टर के निधन के बाद सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच लगातार सुशांत की आत्महत्या की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग कर रही बीजेपी एमपी और एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने सुशांत सिंह की मौत पर फिर सवाल उठाया है।

हाल ही में हुई पीएम मोदी की बॉलीवुड सितारों की मीटिंग से सुशांत गायब थे इसपर सवाल उठाते हुए रूपा गांगुली ने ट्वीट कर कहा, ‘करण जौहर की चार्टर्ड फ्लाइट में कलाकार मुंबई से दिल्ली आए थे। क्या उस डेलिगेशन में सुशांत थे? दिसंबर 2018 से जनवरी 2019 के बीच माननीय प्रधानमंत्री बॉलीवुड कलाकारों से कितनी बार मिले? क्या उनमें सुशांत मौजूद थे?’

रूपा गांगुली ने लिखा, ‘पीएम मोदी और कुछ बॉलीवुड कलाकारों के बीच इस मीटिंग को ऑर्गनाइज और कोर्डिनेट किसने किया था? पीएम से मीटिंग के कुछ नियम होते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि सुशांत जैसे होनहार दिमाग वाले को नहीं छोड़ा जाता। आखिर किसने यह लिस्ट बनाई थी?’

रूपा ने अपने अगले ट्वीट में पीएम के शपथ ग्रहण समारोह की एक तस्वीर शेयर की जिसमें सुशांत, कपिल शर्मा और करण जौहर के बीच बैठे दिखाई दे रहे हैं। रूपा ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा ऐसे ब्रिलियंट, भविष्य के बारे में सोचने वाले लोगों से मिलने के इच्छुक रहते हैं। पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाए गए मेहमानों की लिस्ट प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा तैयार की गई थी इसलिए इसमें सुशांत भी शामिल थे।

बता दें कि 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सलमान खान, सोनम कपूर जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऑनलाइन पिटीशन सोशल मीडिया पर खूब चल रही है, जिसे पूरे देशभर में लोग सपोर्ट कर रहे हैं और इस पिटीशन को साइन कर नेपोटिज्म के खिलाफ विरोध प्रकट कर रहे हैं।