बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को गए हुए 3 साल का वक्त हो गया है। फैंस और उनके परिवार वालों को उनके जाने का गम अब तक है। वो उनकी यादों को भुला नहीं पा रहे हैं। अब बीते दिन ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया है। भाई-बहन के प्यार के इस पर्व पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई को याद किया। वो इस दौरान काफी इमोशनल दिखीं। हर साल वो राखी पर अपने भाई को मिस करती हैं उनके लिए ये एक बड़ी पीड़ा की तरह है। ऐसे में उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए रक्षाबंधन के मौके पर भाई को याद किया और कहा कि हर गुजरते दिन के साथ उनका दर्द गहरा होता जा रहा है।
बहन श्वेता ने बयां किया भाई को खोने का दर्द
दरअसल, रक्षाबंधन के मौके पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की याद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस मौके पर उन्होंने दिवंगत भाई की एक पुरानी तस्वीर और वीडियो का कोलाज शेयर किया है। उन्होंने इसमें राखी से जुड़े किस्से बताए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भाई के साथ संबंधों को लेकर बात की है। वीडियो की शुरुआत में श्वेता अपने और सुशांत के बचपन की तस्वीर दिखाती हैं। पुराने किस्से का जिक्र करते हुए वो रक्षाबंधन की कई पुरानी तस्वीरें साझा करती हैं, जिसमें सुशांत अपनी बहनों से राखी बंधवाते हुए नजर आते हैं।
इतना ही नहीं वीडियो में श्वेता आगे कहती हैं, ‘मुझमें और भाई में बस एक साल का अंतर था। घर में लोग उसे गुलशन और मुझे गुड़िया बुलाते थे। हम हर चीज हमेशा करते थे।’ इन बातों के साथ श्वेता ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘कभी-कभी लगता है तुम कहीं नहीं गए, तुम तो यहीं हो। कभी लगता है कि अब क्या मैं तुम्हें कभी नहीं देख पाऊंगी। तुमसे कभी बात नहीं कर पाऊंगी। तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज कभी नहीं सुन पाऊंगी।’ श्वेता अंत में लिखती हैं, ‘तुम्हें खोने का दर्द मैं चाहकर भी किसी के साथ बांट भी नहीं सकती, वो दर्द मेरे दिल के बहुत करीब है। यह दर्द इतना गहरा है कि मैं इसे शब्दों में बयां भी नहीं कर सकती हूं। ये गुजरते समय के साथ गहरा होता जा रहा है।’
लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर श्वेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो और फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है कि इसमें सुशांत सिंह राजपूत की अनसीन फोटोज हैं। बहन के साथ कुछ ऐसे बिताए हुए पल हैं, जिसे देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी। लोग भी इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं और वो भी काफी इमोशनल कमेंट्स लिख रहे हैं। एक ने तो लिखा, ‘मैं जब भी सुशांत सिंह की फोटोज को देखती हूं तो रोने लग जाती हूं।’ दूसरे ने लिखा, ‘आप हमेशा हमारे दिल में रहोगे।’ आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून, 2020 को हुआ था। मुंबई स्थित फ्लैट में वो मृत पाए गए थे। उनका निधन परिवार और फैंस के लिए एक गहरा सदमा है।