बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) इन दिनों इंडस्ट्री में अपने कमबैक को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में खबर सामने आई है कि वो टीवी रियलिटी शो ‘रोडीज’ के सीजन 19 से पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। 10 अप्रैल को उनका एक वीडियो शेयर करके उन्होंने खुद जानकारी दी थी। एक्ट्रेस ने पोस्ट को शेयर करने के साथ ही लिखा था कि ‘आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आउंगी, मैं डर जाउंगी…अब डरने की बारी किसी और की है’। ऐसे में अब इसी प्रोमो के बाद सुशांत की बहन बहन प्रियंका सिंह ने बिना किसी का नाम लिए आपत्तिजनक ट्वीट किया है, जो कि वायरल हो रहा है। साथ ही इस पर उन्होंने सफाई भी दी है।

सुशांत की बहन प्रियंका ने बिना नाम लिए पहले ट्वीट किया कि ‘तुम क्यों डरोगी? तुम वैश्या थी, हो और रहोगी। सवाल तो ये है कि तुम्हारा उपभोक्ता कौन है? कोई सत्ताधारी ही तुम्हें इतनी हिम्मत दे सकता है। सुशांत के केस में देरी होने के लिए कौन जिम्मेदार है?’। इसके बाद क्या था। उनके ट्वीट को लोगों ने रिया के कमबैक से जोड़ना शुरू कर दिया और प्रियंका अपने आपत्तिजनक ट्वीट की वजह से मीडिया हैडलाइन्स में आ गईं। हालांकि, बाद में उन्होंने इस ट्वीट पर अपनी सफाई भी दर्ज कराई।

प्रियंका सिंह किया दूसरा ट्वीट

पहले ट्वीट की चर्चा के बाद प्रियंका सिंह दूसरा ट्वीट किया। इसमें उन्होंने सफाई देते हुए लिखा, ‘मैं ये बताना चाहती हूं कि मैंने जो पहले ट्वीट किया था वो किसी इंसान को लेकर टारगेट नहीं किया गया था। इसे मीडिया में गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। इस वजह से मेरा ये ट्वीट मोटिवेटेड लग रहा है। जबकि मेरा ये ट्वीट उन चीजों के खिलाफ था, जो हमारे आस-पास चल रही है।’

सीबीआई के पास है सुशांत का केस

सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून, 2020 को हुआ था। उनका शव मुंबई में स्थित उनके फ्लैट पर मिला था। एक्टर के केस की जांच सीबीआई के हाथ में है। इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) सभी अपने-अपने तरीके से जांच कर रहे हैं। इस केस में कई ड्रग्स चैट के खुलासे भी हुए थे। एनसीबी की ओर से सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को अरेस्ट भी किया था। हालांकि, अब दोनों ही जमानत पर जेल से बाहर हैं।