दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की मौत के बारे में चौंकाने वाले नए दावे किए हैं उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं थी। हाल ही में दिए इंटरव्यू में श्वेता ने खुलासा किया कि दो मनोवैज्ञानिकों ने उन्हें बताया था कि सुशांत की हत्या दो व्यक्तियों ने की थी। उनका कहना है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी।

शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में श्वेता ने अपने भाई की मौत के बारे में एक बार फिर खुलकर बात की। इस घटना ने मीडिया में तहलका मचा दिया था और मुंबई पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कई जांचें शुरू की गई थीं। हालांकि सभी एजेंसियों ने निष्कर्ष निकाला कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं थी, श्वेता के हालिया बयानों से पता चलता है कि वह आधिकारिक निष्कर्षों से अभी भी संतुष्ट नहीं हैं।

श्वेता ने दिया ये तर्क

श्वेता ने सवाल करते हुए शुरुआत की कि इन परिस्थितियों में शारीरिक रूप से आत्महत्या कैसे संभव है। उन्होंने कहा, “आत्महत्या कैसी हो सकती है? जो फैन था और जो बिस्तर था उसमें दूरी ही इतनी नहीं थी कि कोई इंसान अपने पैर लटका सके। वहां पे दूरी ही नहीं थी। अगर आपको आज आत्महत्या करनी है, तो आप स्टूल का इस्तेमाल करेंगे ना? अगर दूरी है, स्टूल का इस्तेमाल करोगे, स्टूल पर चढ़ोगे, उसको टाई करोगे। स्टूल जैसा कुछ नहीं था वहां पे। अगर आप उनका निशान भी देखेंगे ना, वो दुपट्टे का निशान ही नहीं है। जैसे, जो चीज उसने इस्तेमाल की, वो पतले सा एक चेन टाइप का निशान है।”

यह भी पढ़ें: 70 मिलियन व्यूज वाले वीडियो के डिलीट होने पर कैरी मिनाटी ने तोड़ी चुप्पी, बताया- गुस्से में क्या किया था?

श्वेता के अनुसार, उनके भाई की मृत्यु के तुरंत बाद, परिवार के किसी परिचित के जरिए अमेरिका के एक मनोवैज्ञानिक ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने कहा, “मुझे जिन लोगों ने अप्रोच किया, मनोवैज्ञानिक ने, पहले तो एक अमेरिकी मनोवैज्ञानिक जो नहीं जानती थी कि मैं कौन हूं, मेरा भाई कौन है, कुछ भी नहीं जानती थी। वो अमेरिकी थी, है ना? वो बोलती है, उसका मर्डर हुआ है। दो लोग आए थे।”

उन्होंने आगे कहा कि बाद में मुंबई से एक दूसरा मनोवैज्ञानिक ने भी इसी तरह कुछ बताया था। श्वेता ने आगे कहा, “फिर एक और साइकिक बॉम्बे की मुझ तक पहुंची। मुझे नहीं पता था उनके बारे में कुछ भी और वो सब। और उसने बिल्कुल वही बात बताई जो गॉडमदर ने बताई थी। आप बताएं, कैसे मैच करेगा ये दोनों चीज? उन्ंहोने बोला कि दो लोग आए थे जो उसका मर्डर करके गए हैं।”

यह भी पढ़ें: ‘गांधी जी की चप्पल’ का किस्सा सुनाते हुए इस ओटीटी एक्टर ने बताया- बिहार में क्या-क्या हुआ बदलाव?

इन नए दावों के बावजूद, सीबीआई की आधिकारिक क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि सुशांत को रिया चक्रवर्ती या किसी और ने “अवैध रूप से बंधक बनाया, धमकी दी या आत्महत्या के लिए उकसाया”। एजेंसी को इस बात का भी कोई संकेत नहीं मिला कि रिया ने उनके पैसों का गबन किया था, इसके बजाय उन्होंने कहा कि सुशांत उन्हें परिवार मानते थे।

हालांकि, सुशांत के परिवार ने रिपोर्ट के रिजल्ट को खारिज कर दिया। उनके वकील, एडवोकेट वरुण सिंह ने कहा, “यह एक दिखावा मात्र है। अगर सीबीआई सच सामने लाना चाहती थी, तो उसे चैट, तकनीकी रिकॉर्ड, गवाहों के बयान, मेडिकल रिकॉर्ड आदि सहित मामले से जुड़े सभी दस्तावेज पेश करने चाहिए थे। हम इस क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ विरोध याचिका दायर करेंगे, जो एक घटिया जांच पर आधारित है।”