बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया था, लेकिन परिवार ये बात मानने को तैयार नहीं था। जिसके बाद इस मामले में जांच शुरू हुई, लेकिन अब तक जांच का कोई नतीजा निकल कर सामने नहीं आया है। अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है।
श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया है। जिसमें वह पीएम मोदी से कह रही हैं कि 45 महीने बीतने के बाद भी उनके भाई की मौत के मामले में कोई नतीजा सामने नहीं आया है। श्वेता ने कहा,”मैं आपका ध्यान इस तरफ खींचना चाहती हूं कि भाई को गए 45 महीने हो चुके हैं और हमारे पास सीबीआई की जांच को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि आप इस मामले में हस्तक्षेप करें, क्योंकि एक परिवार और देश के तौर पर हम इस केस से जुड़े कई उलझे हुए सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं।”
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती शक के घेरे में थीं। सुशांत के परिवार ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके चलते वह कई दिनों तक जेल भी रही थीं। रिया के अलावा उनके घर के नौकर समेत कई लोगों पर भी शक की सुई लटकी हुई थी। इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी, लेकिन आज तक इस केस में न तो कोई पुख्ता सबूत मिल पाया है और न ही ये केस किसी नतीजे पर पहुंचा है। सुशांत के परिवार के साथ-साथ उनके फैंस भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब श्वेता ने पीएम से अपील की है।
सुशांत की बहन साल 2020 से ही अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रही हैं। सुशांत की बहन ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि जिस फ्लैट में सुशांत रहते थे, वहां श्वेता कभी गई नहीं थीं। सुशांत की मौत के बाद उस घर के मकान मालिक ने कहा था कि बेड और पंखे के बीच में इतनी जगह नहीं थी कि कोई वहां फांसी के फंदे पर लटक सके। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि सुशांत के जाने के बाद जब उस फ्लैट की चाबियां मकान मालिक को लौटाई गईं तो उनमें उस कमरे की चाबी नहीं थी, जिसमें सुशांत का शव पड़ा मिला था।
