बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बॉलीवुड और मुंबई पुलिस को हमेशा से शक की निगाह से देखते रहे हैं। मामले में महाराष्ट्र सरकार को लेकर भी कई सवाल उठा चुके हैं। इस बीच बीजेपी नेता ने सुशांत सिंह की मौत को बॉलीवुड का वॉटरगेट और वॉटर लू करार दिया है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, सुशांत सिंह राजपूत की ‘हत्या’ वॉटरलू और बॉलीवुड, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के लिए वॉटरगेट है। उन्होंने आगे लिखा, मेरी तरह आप भी सीट बेल्ट बांध लीजिए। उड़ान भरने वाली है। हमें तब तक हार नहीं मानना है। इंसाफ मिलने तक नहीं रुकना है।

इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में कुछ अहम सवाल उठाए थे। सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह की खुदकुशी के दिन दो एंबुलेंस पहुंचने को लेकर सवाल किए थे। उन्होंने कहा था कि वहां दो एंबुलेंस क्यों खड़ी थीं? किसने बुलाया उन्हें? अगर मुझे भरोसेमंद जवाब नहीं मिलता है तो हमें सुशांत का वो सर्वेंट दोस्त तो मिल सकता है? कहां है Samuel? वह मिसिंग है। वह जिंदा भी है या मर गया है? तो क्या वो दूसरी एंबुलेंस उसके लिए थी?’

बता दें, इससे पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी ऐसे कई आरोप लगाए थे और इसके पक्ष में 26 वजहें गिनाईं थीं। सुशांत के कमरे में मिले एंटी डिप्रेशन ड्रग्स के बारे में उन्होंने कहा था कि संभव है कि उसे कमरे में रख दिया गया हो।

गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी ने मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था। स्वामी के प्रयासों और सोशल मीडिया के जरिए बढ़ते दबाक के बाद यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। ईडी भी अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।