Sushant Singh Rajput Died at 34: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से फैंस को बहुत बड़ा धक्का लगा है। सोशल मीडिया पर इस वक्त कहा जा रहा है कि ‘सुशांत नेपोटिज्म की भेंट चढ़ गए।’ ऐसे में कई बॉलीवुड सितारे भी इस मामले में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं कि ‘हां बॉलीवुड में नेपोटिज्म है और इससे सुशांत की जान गई है।’ कंगना रनौत से लेकर शेखर कपूर तक, सुशांत की काबिलियत की तारीफ करते हुए इस बारे में सब कहते नजर आए कि सुशांत को बॉलीवुड से अलग थलग करने की एक कोशिश सी चलती रही थी।
सोशल मीडिया पर अब ‘जस्टिस फॉर सुशांत’ नाम का हैशटैग भी काफी ट्रेंड कर रहा है। वहीं सोनम कपूर, करण जौहर और आलिया भट्ट को नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का दोषी बताया जा रहा है। इसको लेकर अब स्वरा भास्कर ने उन लोगों को जवाब दिया है जो करण जौहर, आलिया भट्ट और सोनम कपूर को लेकर नेपोटिज्म से जोड़ कर देख रहे हैं औऱ सुशांत की मौत के लिए कहीं न कहीं जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
स्वरा ने इस बीच एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में स्वरा लिखती हैं- ‘सुशांत ने बेशक एक नोट तक नहीं लिखा। हम नहीं जानते वह किस चीज से मायूस थे औऱ किस सिचुएशन से गुजर रहे थे। इसलिए इस तरह की बातें करना बंद करें। चुप करो तुम लोग जो अपनी भड़ास ऐसे निकाल रहे हो। उसने कोई नोट नहीं छोड़ा है अपने पीछे समझे। वह इस बारे में बात नहीं करना चाहता था। वह चला गया। अब उसे शांति से जीने दो, और उसकी फैमिली की प्राइवेसी का थोड़ा खयाल रखो।’
Sushant didn’t leave a note. We don’t know what he went thru. We don’t know the cause. STOP taking out ur frustration using the pain of a troubled person. He didn’t leave a note! Get it? He didn’t want to talk about it. He’s gone. Let him have his peace & his family privacy. 2/n
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 15, 2020
स्वरा को ऐसे कहते देख एक यूजर ने आक्रोश में लिखा- ‘बॉलीवुड खान, कपूर, दाऊद गैंग का जमावडा है।’ एक ने कहा- ‘कंगना ही असली हिरोइन है और बॉलीवुड की क्वीन है, तुमसब कुछ नहीं हो उसके आगे।’ एक यूजर ने कहा- स्वरा कुछ तो सोच समझ कर लिखा करो, डम्ब हो तुम।’ बता दें, आलिया भट्ट औऱ करण जौहर ट्रोल्स के निशाने पर आए हुए हैं। वहीं सोनम कपूर के एक ट्वीट की वजह से भी सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है। सोनम ने लिखा था-‘गर्लफ्रेंड, एक्सस गर्लफ्रेंड, फैमिली, या साथियों को इस मौत का दोषी बनाना सही नहीं है।’
Blaming a girlfriend , ex girlfriend, family , colleagues for someone’s death is ignorant and fucking mean spirited.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 15, 2020
बॉलीवुड में कैंप सिस्टम काफी समय से चलता आ रहा है। करण जौहर, महेश भट्ट आदि ने भी सुशांत के साथ काम करने में आना कानी की थी। मुकेश भट्ट ने तो खुद बताया कि एक बार वह सुशांत से मिले थे और उन्होंने उनसे काम भी मांगा था। उन्होंने बताया था कि उस वक्त सुशांत उन्हें तैयार नहीं लगे थे।
वहीं करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में जब भी किसी सेलेब को बुलाया जाता तो पोल्स में सेलेब्स के नाम की लिस्ट में हमेशा सुशांत का नाम ही नीचे (आखिर में) लिया जा था। कहीं न कहीं इसे बुली के तौर पर अब देखा जा रहा है। इसलिए करण को सोशल मीडिया पर बुली करने वाला भी कहा जा रहा है।
सोनम कपूर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह करण जौहर के शो में नजर आ रही हैं। ऐसे में करण उनसे एक सवाल पूछते है कि इंडस्ट्री में सबसे हॉट कौन है, करण कुछ एक्टर्स का नाम भी लेते हैं इसमें सुशांत सिंह का नाम भी वह लेते हैं, तब सोनम सुशांत का नाम लेकर अजीब तरह से रिएक्ट करती हैं औऱ कहती हैं कि वह उन्हें नहीं जानतीं।