Sushant Singh Rajput Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस की इंवेस्टिगेशन जारी है। सुशांत सुसाइड केस में एक और जानकारी सामने आई है कि सुशांत सिंह ने खुद को खत्म करने से पहले अपने फोन पर कुछ चीजें सर्च की थीं। वहीं ये भी सामने आ रहा है कि जब सुशांत ने आत्महत्या की, उस वक्त उनके घर पर उनका एक दोस्त भी मौजूद था।

पुलिस ने सुशांत के घर से उनकी कुछ पर्सनल चीजों को इंवेस्टिगेशन के लिए रख लिया था। वहीं इन्हें फॉरेंसिक लैब भेजा गया था। अब सुशांत के फोन में गूगल की हिस्ट्री से पता चला है कि मरने से पहले सुशांत ने अपने फोन में क्या किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत ने आखिरी बार अपने फोन में गूगल पर खुद के नाम को टाइप किया था और सर्च किया था। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत ने 10 बजकर 15 मिनट पर गूगल पर जाकर अपना पूरा नाम सुशांत सिंह राजपूत टाइप किया था और कुछ आर्टिकल्स सर्च किए थे। खबरों के मुताबिक उनके बारे में उस वक्त क्या चल रहा था उन्होंने अपना नाम गूगल पर डाल ये सब देखा औऱ खुद को खत्म कर लिया।

वहीं खबर है कि सुशांत ने जब खुद को खत्म किया उस वक्त उनके एक दोस्त भी घर पर थे। बुधवार को मुंबई पुलिस ने सिद्धार्थ पिथानी को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसमें सामने आया था कि वह उस वक्त सुशांत के फ्लैट में ही मौजूद थे। सुशांत और सिद्धार्थ साथ में काम करते थे। वह सुशांत के क्रिएटिव कंटेंट मेनेजर थे।

फैंस इस मामले को ‘साजिश के तहत मौत’ कह रहे हैं। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी साफ किया गया है कि सुशांत की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। उनकी बॉडी या उंगलियों के नाखुनों में कोई स्ट्रगल के निशान नहीं है, न ही बॉडी में कोई मारपीट या हाथापाई के निशान हैं।