सुशांत सिंह राजपूत केस में SSR की एम्स की विसरा रिपोर्ट का इंतजार हो रहा था। अब खबर सामने आ रही है कि AIIMS की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सुशांत के विसरा में पॉइजन नहीं पाया गया है। जानकारी के मुताबिक एम्स की इस रिपोर्ट में कूपर अस्पताल को क्लीन चिट नहीं दी गई है। बता दें, मौत के बाद सुशांत की बॉडी को मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया था। सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि दम घुटने की वजह से सुशांत की मौत हुई है और सुशांत की बॉडी में किसी तरह का भी जहर नहीं पाया गया है।
सोमवार देर रात फोरेंसिक टीम ने रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी। एम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि कूपर अस्पताल ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में टाइमिंग का जिक्र ही नहीं किया। मेडिकल टीम के चेयरमैन डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट के लिए कुछ और लीगल एंगल्स को देखना पड़ेगा। एम्स की रिपोर्ट से जाहिर है कि सुशांत की मौत में किसी भी तरह का फाउल प्ले नहीं बताया गया है। परिवार द्वारा कहा जा रहा था कि सुशांत सिंह की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।
कुछ दिनों पहले सुशांत के परिवार के वकील ने भी बताया था कि सुशांत की बॉडी की कुछ तस्वीरों को देख कर एम्स के एक डॉक्टर ने उसी वक्त कहा था कि ये 200% मर्डर है। लेकिन अब एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि सुशांत की मौत किसी जहर के कारण नहीं हुई है।