Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से पटना में बड़ी शख्सियत सुशांत के घर अफसोस के लिए पहुंच रहे हैं। नाना पाटेकर, रतन राजपूत और राजनेता भी इस दौरान सुशांत के पटना वाले घर में उनके पिता के पास पहुंचे और सुशांत को श्रद्धांजलि दी। वहीं सुशांत के दोस्त संदीप सिंह (Sandeep Ssingh) और एक्टर शेखर सुमन भी सुशांत के घर पहुंचे थे।

वहीं शेखर सुमन आरजेडी लीडर और फॉर्मर डिप्टी चीफ मिनिस्टर, बिहार तेजस्वी यादव के साथ सुशांत को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करते दिखाई दिए। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस पटना में की गई थी। इस पीसी में सुशांत की मौत और पुलिस तफतीश को लेकर चर्चा की गई। वहीं सीबीआई जांच की मांग भी की गई। इसको लेकर सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली काफी हैरान है। सुशांत के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में कोई खबर ही नहीं थी।

परिजनों द्वारा सुशांत के निधन को राजनैतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। बता दें, शेखर सुमन ने आरजेडी जॉइन की है। कांग्रेस की टिकट पर भी शेखर सुमन ने चुनाव लड़ा था।

सुशांत की फैमिली के मुताबिक- ‘सब कुछ मुंबई पुलिस की इंवेस्टिगेश के अंडर चल रहा है। यहां पटना में पॉलिटिकल बैनर तले पॉलिटिकल बाइट्स दी जा रही हैं। ताकि पॉलिटिक माइलेज मिलेगा। सुशांत की फैमिली इस लायक है कि वह इस तरह की डिमांड कर सके। हम कर भी रहे हैं, लेकिन हम पहले पुलिस की इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हमें किसी भी तरह की पॉलिटिक्स की जरूरत नहीं है। हमारी फैमिली में खुद प़ॉलिटिकल लोग हैं जो कि इस मैटर को आगे ले जा सकते हैं। परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं बताया गया कि ऐसी कई कॉन्फ्रेंस भी की जा रही है।’

इधर, सुशांत की फैमिली सुशांत के दोस्त संदीप सिंह से भी नाखुश हैं। संदीप ने सुशांत की मौत पर मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा था कि सुशांत की मौत को लेकर कुछ भी संदेहजनक नहीं है। हम जो भी सोच रहे हैं वह गलत है।