सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नए खुलासे और दावे किये जा रहे हैं। अब नया दावा किया जा रहा है कि सुशांत के सुसाइड वाले दिन उनकी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात लड़की देखी गई है। इस मिस्ट्री वुमन को पुलिसवालों और एंबुलेंस के साथ सुशांत के अपार्टमेंट में अंदर जाते देखा जाता है। वीडियो में दिख रही लड़की साधारण स्ट्रेप टॉप में नजर आ रही है।

वीडियो में दिखता है कि उस महिला को क्राइम सीन पर जाने की छूट दी जाती है, जबकि बाकी लोगों को अंदर जाने से रोका जाता है। इसके बाद वह महिला एक काले कपड़े में खड़े आदमी से मिलती है और कुछ अदला-बदली करती है। इसके बाद वह शख्स अपने काले रंग के बैग में उस चीज को रख लेता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उधर, बीजेपी लीडर सुब्रमण्यम स्वामी ने मामले में सवाल उठाया है। स्वामी ने इसपर रिएक्शन देते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि जैसे मुंबई पुलिस सब जानती थी कि ये होने वाला है और इसकी तैयारी अच्छे से हुई। ऐसे में उन्होंने इस सिचुएशन को और खराब किया है।

बताते चलें इससे पहले सुशांत केस में दो एंबुलेंस के एंगल को लेकर भी जांच की मांग हो रही है। इसके अलावा कूपर अस्पताल के 5 डॉक्टर्स से पूछताछ की मांग उठ रही है, जिन डॉक्टरों ने सुशांत का पोस्टमार्टम किया था। ज्ञात हो कि लॉयर ईश्करण भंडारी के मुताबिक सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी डेथ टाइमिंग का जिक्र ही नहीं है।

वहीं, सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर एक बॉडी के लिए दो-दो एंबुलेंस क्यों बुलाई गई और सुशांत को लीलावती के बदले कूपर अस्पताल ही क्यों ले जाया गया। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में एक शख्स तब लीलावती का नाम जोर जोर से चिल्ला रहा होता है, जब एंबुलेंस को वापस ले जा रहे होते हैं।