Bhojpuri Cinema Actress, Kajal Raghwani, Rani Chatterjee: बॉलीवुड के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की खबर ने सबको हिला कर रख दिया। टैलेंटेड और सुपरफाइन एक्टर सुशांत ने खुदकुशी क्यों की, हर कोई यही सवाल कर रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स और सुशांत फैंस ‘नेपोटिज्म’ को इसका दोषी मान रहे हैं। कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म के चलते नए लोगों को इंडस्ट्री में पूछा नहीं जाता। इस बात पर सहमती जताते हुए भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। तो वहीं काजल राघवानी के अलावा भोजपुरी की एक औऱ एक्ट्रेस रानी चटर्जी भी इस मुद्दे पर भड़कती हुई दिखीं।
काजल राघवानी ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि अगर आप इंडस्ट्री में किसी के भाई बंधू हैं या रिश्तेदार हैं, तो आपका काम यहां आसानी से निकल जाता है।इसके ठीक उलट बाहर से आए लोगों को यहां पूछा तक नहीं जाता। इंडस्ट्री को यहां बाहर से आए लोगों को अपनाने में बहुत वक्त लगता है। इस बीच काजल ने बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत का वह वीडियो भी शेयर किया जिसमें कंगना नेपोटिज्म पर बोलती दिख रही हैं।
काजल ने कहा- ‘सब आज सुशांत के लिए पूछ रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? उन लोगों को खुद अपने आप से पूछना चाहिए कि उनके साथ ऐसा क्यों हुआ? आप लोग अपने परिवार माता पिता की बदौलत पहुंचे हो यहां। नहीं तो आप लोगों से कई ज्यादा टैलेंटेड लोग हैं। चाहे खान परिवार, कपूर परिवार या भट्ट परिवार हो। ये सब मैं भी फेस कर चुकी हूं, आज भी लगातार झेल रही हूं। इस बीच कई बार हिम्मत भी हारी लेकिन फिर थक कर उठी हूं। यहां सिर्फ दिखावा है औऱ कुछ नहीं।’
तो वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी कंगना का वीडियो शेयर कर अपने पोस्ट में लिखा- ‘सही कहा आपने अगर इंडस्ट्री में आपका गॉडफादर नहीं है तो फिल्मों को सिनेमा हॉल में टिकने तक नहीं दिया जाता है। यहां ग्रुप में काम होता है। बाहर से आया कलाकार अगर अच्छा काम करता है तो उसकी तारीफ तक नहीं की जाती। यहां तक कि अवॉर्ड्स तक नहीं दिए जाते। इतना ही नहीं हमें बॉलीवुड की बड़ी बड़ी पार्टियों तक में नहीं बुलाया जाता। भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नेपोटिज्म है। लोग हमसे पूछते हैं कि आप बड़े हीरो के साथ काम क्यों नहीं करतीं। जब हम बात करते हैं इस बारे में तो हमें पागल कहा जाता है।’