Sushant Singh Rajput death: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बेहद करीबी दोस्त और रूमर गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुजफ्फरपुर के पताही के रहने वाले कुंदन कुमार
ने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की है। 24 जून को इस मामले पर सुनवाई होगी। कुंदन कुमार ने आरोप लगाया कि रिया चक्रवर्ती की वजह से सुशांत की जान गई।

कुंदन कुमार ने दायर याचिका में कहा है कि, ‘रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को अपने प्यार के जाल में फंसाया। उसने सुशांत का भरपूर फायदा उठाया और अपना करियर चमका लिया जब उसका काम पूरा हो गया तो वो सुशांत का आर्थिक और मानसिक तौर पर शोषण करने लगी थी। रिया के व्यवहार में आए बदलाव की वजह से सुशांत को सदमा लगा था। जब सुशांत ने रिया से शादी करने का फैसला किया तो उसने सुशांत से रिश्ता खत्म कर लिया था। रिया फोन करके सुशांत को उकसाती थी जिससे डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या कर ली।’

रिया चक्रवर्ती ने पुलिस को दिया था बयान: रिया ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि सुशांत किसी बात को लेकर काफी परेशान रहते थे, सुशांत कभी भी अपनी परेशानी के बारे में कुछ बताते नहीं थे। वह ज्यादा परेशान होते तो कहीं अलग चले जाते या फिर अपने पुणे वाले फार्महाउस में चले जाते थे। लेकिन इस बीच वह ज्यादा डिप्रेशन में रहने लगे थे और उन्होंने डॉक्टर की हेल्प लेनी भी शुरू कर दी थी। बीते कुछ दिनों से उन्होंने दवाई लेना छोड़ दिया था। 6 जून को सुशांत ने मुझसे घर से जाने की बात कहते हुए कहा कि वो अकेले रहना चाहते हैं।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। एक तरफ लोग एक्टर के जाने पर दुख जाहिर कर रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड के एक तबके पर निशाना भी साध रहे हैं। मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में संजय लीला भंसाली, करण जौहर, सलमान खान और एकता कपूर समेत 8 लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।