Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने महज 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। सुशांत के निधन को 2 महीने बीत चुके हैं ऐसे में हर कोई सुशांत को न्याय दिलवाने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए हवन करते हुए एक वीडियो बनवाया है।

बाबा रामदेव वीडियो मे सुशांत और उनके परिजनों को न्याय दिलाने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। बाबा रामदेव ने कहा, ‘मैंने श्री सुशांत जी के परिजनों से बात की,उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी, हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं, हम चाहते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिजनों को न्याय मिले।’

बाबा रामदेव आगे कहा, ‘आज हम स्वाधीनता दिवस इसीलिए मना रहे हैं कि सबको न्याय मिले किसी के भी साथ किसी तरह का अन्याय न हो। सबको आजादी से जीने का हक मिले। जिंदगी तो छीन ली कातिलों ने सुशांत सिंह राजपूत की लेकिन कम से कम उस दिवंगत आत्मा को तो न्याय मिल जाए। उस परिवार को तो न्याय मिल जाए जो दर-दर की ठोकरें खा रहा है। हम लोग यही प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द सुशांत को न्याय मिले।’

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित प्लैट में मृत पाए गए थे। सुशांत के निधन के बाद से ही फैंस में काफी आक्रोश है। सुशांत केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से रिया की कॉल डिटेल्स से लेकर उनके बैंक अकाउंट्स तक की जांच की जा रही है।

इससे पहले सुशांत के पिता ने रिया और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सुशांत के पिता का कहना है कि रिया ने सुशांत को परिवार से दूर किया और उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया था। सुशांत के पिता ने बताया था कि सुशांत को रिया ने अपने कंट्रोल में कर लिया था। सुशांत बार बार नंबर भी बदलते थे। उनके क्रेडिट कार्ड से लेकर सभी आईडी पासवर्ड तक रिया ने जब्त कर लिए थे। यहां तक कि परिवार को उनसे मिलने तक नहीं दिया जाता था।