Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की कॉल डिटेल सामने आई है। कॉल डिटेल के आधार पर दावा किया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती मुम्बई के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के सम्पर्क में थीं।
रिपब्लिक भारत के अनुसार रिया चक्रवर्ती और DCP अभिषेक त्रिमुखे (Abhishek Trimukhe) के बीच 4 बार बातचीत हुई थी। रिया और DCP अभिषेक के बीच 21 जून से 28 जुलाई के बीच बातचीत हुई है। इस बातचीत की शुरुआत DCP अभिषेक की तरफ से की गई थी। DCP अभिषेक ने 20 जून को रिया को एक मैसेज भेजा था जिससे इस बात का पता चलता है कि रिया चक्रवर्ती लगातार मुम्बई पुलिस के संपर्क में थीं।
रिया के कॉल डिटेल से यह भी पता चलता है कि केवल 31 आउटगोइंग कॉल सुशांत को किए गए थे, जबकि 135 इनकमिंग कॉल थे। रिया के कॉल रेकॉर्ड इस बात को लेकर सबूत के तौर पर इस्तेमाल हो सकते कि सुशांत और उनके बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा था। इससे पहले ही बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का बयान आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि रिया को मुंबई पुलिस में से किसी की मदद मिल रही है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले में उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और सुसाइड के लिए उकसाने से लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। मामला गरमाने के बाद बिहार सरकार ने केंद्र से मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी।
इसके बाद केंद्र सरकार ने मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया था। इस मामले में अब तक CBI ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती समेत छह लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली है। CBI ने आईपीसी के सेक्शन 420 (धोखाधड़ी), 506 (डराने-धमकाने) और 120-बी (आपराधिक) साज़िश समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

