Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। समाचार एजेंसी ANI ने एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा के हवाले से रिया की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आपको बता दें कि सुशांत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में एनसीबी ने यह दसवीं गिरफ्तारी की है।

इससे पहले एनसीबी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, कैजान इब्राहिम, जैद विलात्रा को भी गिरफ्तार कर चुकी है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने भी मामले में एफ आई आर दर्ज की थी और जांच में जुटी थी। इसके बाद एक के बाद एक कड़ियों को जोड़ते हुए गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू किया। ड्रग्स से जुड़े मामले में रिया चक्रवर्ती से बीते 3 दिनों से पूछताछ चल रही थी। इसी बीच आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कल रिया चक्रवर्ती को कोर्ट में पेश करेगी, जहां उनकी रिमांड मांगेगी। इससे पहले उनका मेडिकल भी कराया जाएगा। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में तीन केंद्रीय एजेंसियां जांच में जुटी हैं। इसमें एनसीबी के अलावा सीबीआई और ईडी भी शामिल हैं। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है।

रिया ने लगया सुशांत सिंह राजपूत पर आरोप: टाइम्‍स नाउ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक र‍िया चक्रवर्ती ने नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो के सामने द‍िवंगत सुशांत स‍िंह राजपूत का नाम घसीटा है। रिया ने सुशांत पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। रिया ने कहा है कि सुशांत उनपर ड्रग्स के इस्तेमाल के लिए दबाव बनाते थे और ऐसा करने के लिए उन्हें मजबूर करते थे। इससे पहले रिया ने कहा था कि उन्‍होंने सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदे थे लेकिन कभी भी उसका सेवन नहीं किया था। जानकारी के अनुसार, रिया ने इस बात को कुबूल किया है कि वो कई बार गांजे का जॉइंट ले चुकी हैं।