बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के केस को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) की ओर से बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सुशांत मामले में हो रही मीडिया कवरेज को अजीब बताते हुए कहा, ‘ये अजीब बात है मैंने कभी मीडिया की इतनी रूची किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस के केस में नहीं देखी। मैं ऐसा पहली बार देख रहा हूं कि मीडिया इसमें इतना इंटरेस्ट ले रहा है।’
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, ‘सुशांत के व्यवहार और लोकप्रियता से नहीं लगता है कि उन्होंने सुसाइड किया होगा। अब जब सीबीआई जांच कर रही है, तो सच सामने आएगा।’ यूजर्स दिग्विजय सिंह के इस बयान पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने दिग्विजय सिंह की महेश भट्ट संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जो अपने सबसे अच्छे दोस्त, महेश भट्ट के साथ भगवा आतंक की किताबें जारी कर रहा था, उसे जाहिर तौर पर इससे समस्या होगी क्योंकि उसका दोस्त जल्द ही गिरफ्तार होने वाला है। इस बात को न भूलें कि राहुल भट्ट, डेविड हेडली के साथ शामिल था।’
The one who was releasing saffron terror books with his best buddy, mahesh bhatt, will obviously have a problem with it as his buddy is going to be arrested soon.
Not to forget Rahul bhatt was involved with David Headly, the conspirator of taj attacks pic.twitter.com/5J6Of0Jg2j— Bianca (@truebiancaa) August 26, 2020
अर्जुन वाही ने लिखा, ‘दिग्विजय, भट्ट और ज़ाकिर नाइक ने 26/11 के लिए आरएसएस को दोषी ठहराया लेकिन डेडली ने हमले से पहले कांग्रेस और भट्ट को सूचित कर दिया था लेकिन फिर भी वे अभी हमले को रोक नहीं पाए थे।’ शुभम शर्मा ने लिखा, ‘सुशांत अन्य अभिनेताओं की तरह नहीं था, सुशांत हर पल जीता था और इसके लिए उसने काफी मेहनत की थी। सुशांत ने अखिल भारतीय परीक्षा में 7 वीं रैंक हासिल की थी इसके साथ ही पूरा देश उससे बेहद प्यार भी करता है। अगर सुशांत केस को मीडिया न दिखाता तो आप लोगों ने कबका इसे रफा दफा कर दिया था।
Yes exactly.
Digvijay , bhatt and zakir naik blamed RSS for 26/11 but deadley informed cong and bhatt before the attack still they didn’t stop the attack.
These deemaks has cutted India.— Arjun Wahi (@WahiArjun) August 26, 2020
बता दें कि सुशांत केस काफी उलझता जा रहा है। सुशांत केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने से नारकोटिक्स ब्यूरो भी जांच में जुट गया है वहीं लगातार इस मामले को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत के कई दोस्त, बिजनेस मैनेजर और घर में काम करने वाले लोगों से इस मामले में पूछताछ हो चुकी है। वहीं कुछ दिनों पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस पूरे मामले में ड्रग डीलर का मामला उठाया था। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘ऐसी क्या वजह थी कि सुशांत की मौत वाले दिन ड्रग डीलर अयाश खान की उनसे मुलाकात हुई थी।’

