Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तमाम बातें सामने आ रही हैं। अब सुशांत के बॉडीगार्ड ने दिवंगत अभिनेता के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती पर लगाए गए तमाम आरोपों पर अपनी बात रखी है। रिपब्लिक टीवी को दिए इंटरव्यू में बॉडीगार्ड ने रिया चक्रवर्ती पर लगे सभी आरोपों की पुष्टि करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।
बॉडीगार्ड ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी में रिया के आने के बाद से वे (सुशांत) अक्सर बीमार रहने लगे थे। जब सुशांत अस्वस्थ और बेहोशी की हालत में नीच कमरे में होते तो, ऊपर पार्टी चल रही होती थी। इन लैविश पार्टीज का आयोजन रिया चक्रवर्ती करती थीं, जिसमें उनके पैरेंट्स, भाई और उसके दोस्त शामिल होते थे। बॉडीगार्ड के मुताबिक सुशांत के परिजन ऐसी पार्टी में नहीं देखे गए। बॉडीगार्ड ने कहा कि- यह फिजूलखर्ची थी। जिसमें सुशांत सर शामिल नहीं होते थे।
बॉडीगार्ड ने आगे बताया कि सुशांत साल 2019 (19 अप्रैल को) में रिया से मिले थे। उसके बाद वह यूरोप ट्रिप पर भी गए थे। उसके बाद जब सुशांत वापस लौटे तो तभी से वह बीमार रहने लगे थे। सुशांत पहले काफी एक्टिव रहा करते थे। जिम, स्विमिंग, डांस आदि करते थे। लेकिन उसके बाद से ही वह बेड पर ही रहने लगे थे।
बॉडीगार्ड ने आगे बताया कि रिया के सुशांत की लाइफ में आने से पहले उनके परिवारवाले सुशांत के घर विजिट किया करते थे। बड़ी बहन प्रियंका सिंह सुशांत के पास आती रहती थीं औऱ कई-कई दिन ठहरा करती थीं। लेकिन रिया के सुशांत की लाइफ में आने के बाद से वह अपनी फैमिली से दूर हो गए थे।
आगे बता ‘कई बार मुझे दवाइयां लाने के लिए भेजा जाता था, तो कैमिस्ट भी पूछता था कि ये दवाइयां किसने मंगाई हैं?।’ जिससे कि लगता है कि वे दवाईयां खतरनाक रही होगीं।’ सुशांत के बॉडीगार्ड ने बताया कि रिया से मिलने के बाद सुशांत पूरी तरह से बदल गए थे। सुशांत के तौर तरीके और उनकी बॉडी लैंग्वेज में भी बदलाव आ गया था।
बॉडीगार्ड ने बताया कि-उन्होंने सुशांत के अंडर लंबी नौकरी की है। लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि उन्होंने कभी ऊंची आवाज में बात की हो। ‘हम उन्हें SSR बुलाते थे। उन्होंने हमें नौकरी पर रखा था।’ बॉडीगार्ड ने ये भी बताया कि रिया के आने के बाद से सुशांत के दोस्त भी उनसे कट गए थे। रिया ने सुशांत का पुराना स्टाफ बदल दिया था और नए लोगों को काम पर रख लिया था। यह भी बताया कि सुशांत का अकाउंटेंट तक बदल दिया गया था।