Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें फैंस और चाहने वालों के मन में बसी हैं। आज सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी है और सोशल मीडिया पर उन्हें प्यार करने वाले लोग उन्हें इस खास दिन पर याद कर रहे हैं। सुशांत के निधन को लगभग 5 साल हो चुके हैं, लेकिन लोग आज भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाते कि वो अब हमारे बीच नहीं रहे। सुशांत की एक्टिंग, उनका स्वभाव, उनकी पर्सनालिटी और तेज दिमाग लोगों को उन्हें पसंद करने पर मजबूर करता था। वो बाहर से जितने सॉलिड दिखते थे, मगर वो एक बेहद प्यारे इंसान थे और इसका जीता-जागता प्रमाण अंकिता लोखंडे हैं। जो आज भी उनकी तारीफ करती हैं।
Entertainment News LIVE Updates
अंकिता लोखंडे ने ‘बिग बॉस 17’ में हिस्सा लिया था और शो में अक्सर उन्हें सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए देखा जाता था। उन्होंने ये भी बताया था कि कैसे दोनों का रिश्ता कैसे खत्म हुआ था। दोनों का प्यार ‘पवित्र रिश्ता’ के दौरान परवान चढ़ा था, मगर जब सुशांत ने फिल्मों में काम करना शुरू किया तो दोनों के रिश्ते में दूरियां आने लगी और ऐसे ही एक दिन उनका ब्रेकअप हो गया।
अंकिता प्यार से बुलाती थीं गुग्गू
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने ‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा लिया था। इस शो में अंकिता ने नेशनल टेलीविजन पर सुशांत को शादी के लिए प्रपोज किया था। माधुरी दीक्षित, मलाइका अरोड़ा और प्रियंका चोपड़ा जज की कुर्सी पर थे और अंकिता ने अपने दिल की बात कहकर सुशांत को दिल की बात कही थी। शो में अंकिता ने सबके सामने नीचे बैठकर कहा था, “आई लव यू गुग्गू।” अंकिता उन्हें प्यार से गुग्गू बुलाती थीं।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि सुशांत का निकनेम गुड्डू था, उनके घरवाले और रिश्तेदार इसी नाम से उन्हें बुलाते थे। सुशांत की मां का नाम उषा था और सुशांत के नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग में उनके मां का पूरा नाम आता है। सुशांत की मां का निधन बहुत पहले ही हो गया था और वो अपनी मां से बहुत प्यार करते थे। मरने से कुछ दिन पहले भी सुशांत ने आखिरी पोस्ट अपनी मां के लिए ही लिखा था।
सुशांत एक अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि होनहार छात्र भी थे। उन्होंने AIEEE में 7वां रैंक हासिल किया था और उन्हें एस्ट्रोफिजिक्स में काफी दिलचस्पी थी। सुशांत ने फिजिक्स राष्ट्रीय ओलंपियाड भी जीता था।
सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 में हुआ था और 14 जून 2020 को वह मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था, मगर उनका परिवार आज भी इसे हत्या बताता है और इंसाफ की मांग करता है।