Sushant Singh Rajput, Bihar Police on Rhea Chakraborty: सुशांत सिंह राजपूत मामले में आए दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब खबर सामने आई है कि सुशांत को रिया चक्रवर्ती द्वारा दवाइयों के ओवर डोज दिए जा रहे थे। रिया चक्रवर्ती सुशांत को अपने घर ले गई थीं। इस दौरान उन्हें ड्रग के ओवरडोज दिए जा रहे थे। बिहार पुलिस ने अपने हलफनामे में सुशांत के परिवार ने ये आरोप लगाया है। बिहार पुलिस ने इस हलफनामे को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश किया है। हलफनामे में साफ कहा गया है कि रिया औऱ उसका परिवार सुशांत के जीवन में उसके पैसे के लिए ही आए।
बिहार पुलिस के मुताबिक रिया ने सुशांत से नजदीकी इसी लिए ही बढ़ाई थी, ताकि वह उनके पैसे हड़प सकतीं। पुलिस ने ये भी बताया कि रिया और उनके परिवार ने सुशांत को मानसिक रूप से बीमार दिखाने के लिए तस्वीरें जुटा कर रखी हुई थीं। बिहार पुलिस ने इसके अलावा ये भी बताया कि केस में मुंबई पुलिस की तरफ से कोई मदद न मिलने के बाद भी उऩ्हें काफी कुछ सबूत हासिल हुए हैं। जिसकी जांच की जा सकती है।
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के डेथ केस को अब सीबीआई देख रही है। सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की जांच अब सीबीआई करेगी। इस बीच ये भी खबर आई है कि सुशांत सिंह जो पर्सनल डायरी लिखते थे, उस डायरी में से कुछ अहम पन्ने गायब हो गए हैं।
टीवी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ ने दावा किया है कि उसके पास सुशांत सिंह की डायरी हाथ लगी है जिसके आखिरी के पन्ने फटे हुए हैं। टाइम्स नाऊ ने सुशांत सिंह के एक करीबी के हवाले से लिखा है कि डायरी में एक नाम का जिक्र है जिसके बाद के पन्ने गायब कर दिए गए हैं। हालांकि डायरी में किस शख्स का नाम है, इसे चैनल ने उजागर नहीं किया है।
