Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में एक नया मोड़ आया है, कूपर हॉस्पिटल के मोर्चरी सर्वेंट रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत का शव देखकर लग रहा था कि ये सुसाइड नहीं है बल्कि मर्डर है। अब इस सनसनीखेज दावे के बाद सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह ने भी रिएक्शन दिया है।

वकील विकास सिंह ने क्या कहा?

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू मेंविकास सिंह ने कहा कि वो ज्यादा कुछ तो नहीं बोल सकते हैं लेकिन इतना कह सकते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत सिंपल सुसाइड से नहीं हुई थी, इसके पीछे बड़ी साजिश थी। विकास सिंह ने कहा कि सीबीआई की जांच से ही मौत की असल वजह सामने आएगी।

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने किया पोस्ट

कूपर हॉस्पिटल के स्टाफ के बयान के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि इस शख्स को सिक्योरिटी दी जानी चाहिए। इस केस में अभी एक-एक सबूत भी जरूरी है। श्वेता ने दुख जाहिर किया है कि अभी तक इस केस को क्लोजर नहीं मिला है।

कूपर हॉस्पिटल के मोर्चरी सर्वेंट ने क्या कहा था?

हाल ही में एक बयान में कपूर हॉस्पिटल के मोर्चरी स्टाफ ने दावा किया कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम किया है और उनका शव देखकर लग नहीं रहा था कि ये सुसाइड है।

स्टाफ ने दावा किया कि उनके गले में निशान हैंगिंग के नहीं बल्कि खींचतान के लग रहे थे, और उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे, खासकर पैर देखकर ऐसा लग रहा था कि उसमें फ्रैक्चर है।

कब हुई थी सुशांत की मौत?

14 जून साल 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई वाले फ्लैट में मृत पाए गए थे। शुरुआती जांच में इसे सुसाइड बताया गया, बाद में सुशांत के पिता ने इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल सीबीआई इस केस की जांच कर रही है।