Sushant Singh Rajput Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में हड़कंप मचा हुआ है। फैंस इंडस्ट्री में नेपोटिज्म औऱ असमानता को एक्टर की मौत का कारण मान रहे हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि पुलिस अब सुशांत सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट्स को लेकर भी छानबीन करने की तैयारी कर रही है। सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत को एक साजिश कहा जा रहा है।

ऐसे में मुंबई पुलिस जांच में जुटी है। सुशांत की मौत को लेकर 23 लोगों से पूछताछ भी की गई। वहीं सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आई। अब मुंबई पुलिस सुशांत के ट्विटर अकाउंट को खोल कर उसकी जांच भी करेगी। कहा जा रहा है कि सुशांत ने कुछ ट्वीट्स किए थे लेकिन वह मिसिंग है ऐसे में उन ट्वीट्स को लेकर जांच होगी। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबित- पुलिस ने ट्विटर से सुशांत की पिछले 6 महीने की उनकी पोस्ट की डिटेल्स निकलवाने के लिए कहा है।

ये वह ट्वीट्स हैं जो एक्टर ने पोस्ट किए लेकिन बाद में डिलीट कर दिए। सुशांत ने ट्विटर पर आखिरी पोस्ट 27 दिसंबर को किया था। इसके बाद सुशांत ने 2020 में कोई पोस्ट ही नहीं डाला है। ऐसे में शक जताया जा रहा है कि कहीं साल 2020 के सुशांत के पोस्ट डिलीत तो नहीं किए गए। ऐसे में मुंबई पुलिस ने ट्विटर को एक लेटर में लिख कर सुशांत के 6 महीने के ट्विटर पोस्ट की जानकारी मांगी है। इससे पता चल जाएगा कि सुशांत ने इस दौरान कोई पोस्ट किया था या नहीं। और अगर सुशांत ने पोस्ट किए थे तो वह डिलीट क्यों किए गए। क्या वो सुशांत ने डिलीट किए या किसी और ने?’

बता दें, सुशांत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि सुशांत काफी ब्रिलियंट थे वह इस तरह का कदम नहीं उठा सकते। हालांकि शुरुआती जांच में ही सामने आया था कि सुशांत की मौत दम घुटने से हुई है। उन्होंने आत्महत्या की है। इसके बाद सुशांत की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आई जिसमें सुशांत की मौत का कोई और कारण सामने नहीं आया है। वहीं कहा गया है कि सुशांत की बॉडी में कोई भी ऐसा निशान नहीं मिला जिससे की शक हो कि ये आत्महत्या न हो। पर सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट सामने आए जिनमें फैंस सवाल करते दिख रहे हैं कि सुशांत की डेथ एक मिस्ट्री है जिसे सीबीआई को सुलझाने को दे देना चाहिए।