49 साल पुराने सीमा विवाद को लेकर उत्तर-पूर्वी भारत के दो सूबे असम और मिजोरम में हिंसा भड़क उठी, जिसमें दो जवानों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। इस मामले को लेकर केंद्र सरकार एक बार फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गई है। मामले को लेकर आज तक के हल्ला बोल में भी चर्चा की गई, जहां कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत भाजपा नेता से भिड़ गईं और जमकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा। सुप्रिया श्रीनेत ने असम और मिजोरम में बने तनाव के माहौल को गृह युद्ध की संज्ञा दी।

सुप्रिया श्रीनेत ने असम-मिजोरम मामले पर चर्चा करते हुए कहा, “गोलीबारी दोनों तरफ से हो रही है, छह पुलिसकर्मियों की हत्या हो जाती है, कुछ गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। नामजद एफआईआर हो रहा है, दोनों सूबों में भाजपा की सरकार है। केंद्र सरकार की इसमें क्या भूमिका है?”

सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “24 और 25 तारीख को वहां गृह मंत्री अमित शाह थे और उनके आते ही वहां यह घटना हो गई। अगर यह गृह युद्ध नहीं है तो क्या है? क्या सरकार गृह युद्ध में मुंह पर पट्टी बांधे रहेगी और धृतराष्ट्र बन जाएगी।” सुप्रिया श्रीनेत की बातों का जवाब देते हुए भाजपा सांसद कांग्रेस को बीच में ले आए।


भाजपा नेता राजदीप रॉय ने सुप्रिया श्रीनेत का जवाब देते हुए कहा, “बराग वैली में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने हेमंत बिस्वा सरमा का समर्थन किया है और यह दिल्ली में बैठे कांग्रेस के लोग बिना पूरी बातें जाने बोल रहे हैं।” केंद्र सरकार का जिक्र करते हुए राजदीप रॉय ने कहा, “केंद्र सरकार पूरी घटना पर ध्यान दे रही है।”

बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा सांसद राजदीप रॉय की यह बहस यहीं नहीं रुकी। डिबेट में सुप्रिया श्रीनेत ने असम के सिल्चर में बम विस्फोट होने की भी बात कही और कहा कि इसमें केंद्र सरकार को भूमिका निभाने की जरूरत है। यह केवल कोर्ट से या मिल-बैठकर बात करने वाला मामला नहीं है।

वहीं बम विस्फोट की बात को लेकर डॉक्टर राजदीप रॉय ने कहा, “अधूरा सच बहुत खतरनाक है। वो कोई विस्फोट नहीं था बल्कि पहाड़ तोड़कर रस्ता बनाने के लिए किया गया था। आपको हमेशा तथ्यों पर बात करना चाहिए।”