Markandey Katju: रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी चर्चा में हैं। उनकी और टेलीविजन रेटिंग एजेंसी बार्क के सीईओ के बीच हुई बातचीत की कथित व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने अर्णब गोस्वामी पर तंज कसा है और कहा कि अर्णब का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

काटजू ने चुटकी लेते हुए एक ट्वीट कर लिखा- ‘अर्णबवा फंसा शिकंजे में व्हाट्सएप्प के पंजे में।’ इस पोस्ट के बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘अर्णब का कुछ न बिगड़ी, काहे कि ओकर आक़ा ओके पीछे बा (अर्णब का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि उसके आका उसके पीछे हैं)।

काटजू के ट्वीट पर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। एक यूजर ने लिखा- मार्कंडेय जी आपसे कुछ जानकारी चाहिए थी। हार्ले डेविडसन वाले भी व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते होंगे क्या? अर्णब की चैट में जजों से भी वार्तालाप है, जिसमें जजों को खरीदे जाने की बात हो रही है। एक यूजर ने पीएम मोदी का एक मीम वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अर्णब गोस्वामी के बारे में बात करते दिखते हैं। वहीं वीडियो में अर्णब ताली मारकर हंसते नजर आते हैं

इस वीडियो को शेयर कर यूजर ने कमेंट में कहा- बाबा, उ ना फंसी, वकरा ऊपर सरकार के हांथ बा। राम इकबाल दुब नाम के यूजर ने कहा- ‘मुद्दे पर न बोलेंगे कितनी कलई खोलेंगे? सस्ते में निपटाएंगे उसको वापस लाएंगे। चाटुकारिता से रिश्ता वो कायम रख पाएंगे। एक यूजर बोला- इस देशद्रोही को जेल मे डालना चाहिए। तो किसी ने अर्णब का साथ देते हुए कहा- जनता उसके साथ है, अर्णब की क्या बात है।

तो एक यूजर मजाकिया अंदाज में बोला- काटजू साहेब, आखिर आप कहना के चाहो? किसी ने कहा- पुलवामा हमले के सुराग अर्णब की व्हाट्सएप चैट से मिल रहे हैं पर NIA नोटिस भेज रही है किसानों को !!

किसी ने भड़कते हुए कहा- अर्णब गोस्वामी भाजपा की सत्ता बचाने के लिए ये सब कर सकता हैं तो क्या भाजपा रातों-रात इंटेलिजेंस ब्यूरो का चीफ नहीं बना सकती है गोस्वामी को? रक्षा मंत्री का सलाहकार नहीं बना सकती है रातों रात? और वैसे भी हमारे प्रधानमंत्री जी को हर काम रात में ही सूझता है। अंशुल यादव नाम के शख्स ने लिखा- अर्णब को जब जेल भेजा गया था पूरे देश में आंदोलन किया सत्ताधारी पार्टी ने। सत्ता बचाव में है।

अश मोहम्मद ने लिखा- कहते हैं सत्ता में छोटे-मोटे नेताओं ने कुछ गलत कर दिया तो ठीक है। ऊपर वाले तो सही हैं और उनकी इमेज बनी रहे। आज की भाजपा सरकार के दो टॉप चहेरे NM ओर AS ही सत्ता के लिए देश को खराब करने में लगे है। अर्णब पर भाजपा चुप क्यों है, अर्णब गद्दार है।