Gadar 2 Trailer: सनी देओल और अमीषा पटेल की दमदार जोड़ी एक बार फिर 22 साल बाद बड़े पर्दे पर दिखने के लिए तैयार है। ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 26 जुलाई को मुंबई में ‘गदर 2’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस दौरान तारा सिंह और सकीना की खूबसूरत जोड़ी देखने को मिली। सनी देओल वही अपने तारा वाले अवतार में दिखे और अमीषा भी सकीना वाले अटायर में नजर आईं। अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में सनी देओल भावुक हो गए। इस दौरान अमीषा पटेल उनके आंसू पोंछती नजर आईं।
फिल्म के ग्रैंड लॉन्च पर Gadar 2 की पूरी स्टार कास्ट एक साथ आई। लेकिन ये लॉन्च जिस कारण चर्चा में है वो है सनी देओल के आंसू। विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्लिप शेयर किया है, जिसमें सनी इमोशनल नजर आ रही है।
ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। सनी की आंखों में आंसू भरे हैं और अमीषा उनके आंसू पोंछ कर उन्हें गले लगाती नजर आ रही हैं।क्लिप की शुरुआत अमीषा पटेल और सनी देओल के मंच पर खड़े होने से होती है और बैकग्राउंड में फिल्म का ‘घर आजा परदेसी’ गाना बज रहा है।
सकीना और तारा भी अपने किरदार वाले लुक में हैं। अमीषा ने चमकीले लाल हेवी-ड्यूटी गरारा पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इसके साथ उन्हें सिर पर दुपट्टा ओढ़ा है। साथ ही सनी देओल ने मस्टर्ड येलो कुर्ता और सफेद पजामे के साथ काले रंग का कोट पहना है। इसके साथ उन्होंने हल्के भूरे रंग की पगड़ी पहनी है।
बात अगर फिल्म के ट्रेलर की करें तो फैंस इसे देखकर काफी खुश हैं। ट्रेलर में दिखाया गया कि तारा सिंह और सकीना का बेटा जीते अब बड़ा हो गया है और भारतीय सेना में तैनात है। ट्रेलर में दिखाया गया कि जीते पाकिस्तान पहुंच जाता है जहां उसपर अत्याचार शुरू हो जाता है। इसके बाद तारा अपने बेटे को बचाने के लिए दोबारा पाकिस्तान जाता है। फिल्म का ट्रेलर दमदार एक्शन और ड्रामा से भरपूर्ण है।