बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म रिलीज से पहले एक्टर के बेटे करण की शादी हुई थी।

एक्टर ने अपने बेटे की शादी को काफी प्राइवेट रखा था लेकिन फिर भी शादी की रश्मों के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अब एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया है कि सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें लीक करने के लिए वह अपने रिश्तेदारों पर भड़क गए थे।

बेटे की शादी में रिश्तेदारों पर भड़क गए थे सनी

दरअसल सनी देओल हाल ही में आप की अदालत में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने बेटे की शादी को लेकर बात की। एक्टर ने कहा कि “घर में शादी का माहौल था। बहुत से रिश्तेदार हमारे ही घर पर ठहरे हुए थे। जब मैंने देखा कि उनमें से कई लोग फंक्शनस की फोटो और वीडियो अपलोड कर रहे हैं। मुझे ये सब देखकर बहुत गुस्सा आया। मैंने कईयों को फटकार लगाई। मैंने उनसे कहा कि ऐसा करते हुए तुम्हें शर्म आ रही है या नहीं। मैं दुखी हो गया था लेकिन कर भी क्या सकता था। कुछ देर बाद देखा तो सभी लोग अपने-अपने फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे, और फिर सब जगह शेयर कर रहे थे। बाद में मुझे महसूस हुआ कि अब मैं हर किसी को तो रोक नहीं सकता था। करने दो जिसे जो करना है।”

सोशल मीडिया को लेकर कही ये बात

एक्टर ने आगे कहा कि “जब से सोशल मीडिया आया है तब से जो लोग एकदम खाली बैठे थे उनके हाथ में एक टूल आ गया है। उनकी कोई पहचान तो होती नहीं है। ना चेहरा दिखता है। इसलिए वो जो भी करना है कर देते है। किसी को कुछ भी कह देते हैं। वो ये नहीं देखते कि जिसके बारे में वो ये सब कह रहे हैं उसे दुख पहुंच रहा है। वो बस अपने बारे में सोचते हैं। अपने मजे के लिए कुछ भी कर देते हैं।”

बता दें कि सनी देओल के बेटे करण देओल ने 18 जून 2023 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी की थी। शादी में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के अलावा कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुई थीं।