बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। सनी देओल के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी फिल्म गदर। साल 2001 में रिलीज हुई गदर में सनी देओल के अलावा अमीशा पटेल और अमरीश पुरी लीड रोल में नज़र आए थे। सनी देओल की फिल्म से जुड़ा किस्सा उनके डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इंटरव्यू में सुनाया था जब थिएटर के बाहर अचानक 3 हज़ार लोग पहुंच गए थे और थिएटर के मालिक ने उन्हें फोन मिला दिया था।

‘बॉलीवुड हंगामा’ से बात करते हुए अनिल शर्मा ने बताया था, ‘फिल्म 15 जून को रिलीज हुई थी और 14 जून को गुरुवार के दिन मैं अहमदाबाद से प्रेस शो खत्म करके मुंबई लौटा था। सुबह-सुबह 6-7 बजे फोन की घंटी बजना शुरू हुई। मैंने फोन उठाया तो भारी आवाज में वो व्यक्ति बोला कि मुझे अनिल शर्मा से बात करनी है। मैंने कहा कि बताइए बोल रहा हूं और वो एक ही सांस में कहने लगा कि ये क्या कर दिया आपने, कैसी फिल्म बना दी?’

अनिल शर्मा ने आगे बताया, ‘मैंने उससे कहा कि आप बोल कौन रहे हो? उसने बताया कि मैं थिएटर का मालिक बोल रहा हूं। फिल्म के हर डायलॉग पर लोग पैसे उड़ा रहे हैं। लोग लगातार पैसे फेंक रहे हैं कि हमें फिल्म की टिकट चाहिए। मेरे थिएटर के बाहर तीन हजार लोगों की भीड़ जमा हो गई है। कह रहे हैं कि अगर टिकट नहीं दी तो थिएटर तोड़ देंगे। अब इंटरवल के बाद भी ऐसी ही फिल्म है? मैं इतनी टिकटें कहां से लाऊं?’

सनी देओल ने लगाए थे दो पेग? अनिल शर्मा ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया था कि सनी देओल और मैंने शर्त लगाई थी कि अगर फिल्म हिट होगी तो दो पेग लगाएंगे क्योंकि सनी देओल और मैं दोनों ही शराब नहीं पीते थे। फिल्म की रिपोर्ट आई और फिल्म सुपरहिट भी हो गई। ज़ी ने हमारे लिए एक स्पेशल पार्टी का आयोजन किया। मैं और सनी उस कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां, अपनी लाइफ में पहली बार सनी देओल और मैंने दो पेग लगाए थे।

फिल्म गदर को नितिन केनी ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म की कहानी हिंदुस्तान और पाकिस्तान विभाजन पर आधारित थी। सनी देओल तारा सिंह के किरदार में नज़र आए थे। जबकि अमीशा पटेल ने पाकिस्तानी महिला का किरदार निभाया था। फिल्म ने अच्छा-खासा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी किया था।