Sunny Deol Angry On Paparazzi: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बुधवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर मुंबई में अपने जुहू स्थित बंगले में वापस आ गए। इसके बाद डॉक्टर और सनी देओल की टीम ने बताया था कि उनके आगे का इलाज अब घर पर ही किया जाएगा। घर वापस आने के बाद एक्टर की पत्नी हेमा मालिनी, बेटी ईशा देओल, अभिनेता अमिताभ बच्चन समेत कई अन्य स्टार्स और फिल्ममेकर उन्हें देखने घर पहुंचे।
वहीं, पैपराजी और फैंस ने भी दिग्गज अभिनेता के घर के बाहर जमावड़ा लगाया हुआ है। ऐसे में आज गुरुवार सुबह जब एक्टर सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे, तो वह पैपराजी पर भड़क गए। दरअसल, पिछले काफी समय से देओल परिवार और टीम उनकी प्राइवेसी को लेकर मीडिया से अनुरोध कर रहे है।
पैपराजी पर भड़के सनी देओल
सोशल मीडिया पर कई जगह सनी देओल का वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक्टर नीचे मुंह करके घर की तरफ बढ़ते हुए नजर आते हैं, तभी पैपराजी की तरफ से आवाज आती है कि ये सनी देओल है। इसके बाद एक्टर पारा चढ़ जाता है और वह हाथ जोड़ते हुए पैपराजी को लताड़ लगा रहे हैं।
सनी देओल ने कहा, “शर्म नहीं आती आपको। आपके घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं और उनके लिए आप इस तरह के वीडियो बनाकर भेज रहे हैं, शर्म आनी चाहिए।” अब उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सनी को देखकर साफ पता चल रहा है कि वह कितने गुस्से में है।
हेमा मालिनी ने दिया हेल्थ अपडेट
इससे पहले हेमा मालिनी ने भी धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट दिया था। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए आसान वक्त नहीं रहा है। धरम जी का स्वास्थ्य हमारे लिए चिंता का विषय है। उनके बच्चे रात भर सो नहीं पा रहे। मैं कमजोर नहीं पड़ सकती, बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, लेकिन हां… मुझे खुशी है कि वह घर वापस आ गए। हमें राहत है कि वह अस्पताल से बाहर आ गए। उन्हें अपने लोगों के बीच रहने की जरूरत है। बाकी तो सब ऊपर वाले के हाथ में है। कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें।”
यह भी पढ़ें: Friday Release: शुक्रवार को सलमान के भाई से भिड़ेंगे अजय देवगन, प्यार और खौफ की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर
