सनी देओल स्टारर फिल्म ‘जाट’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। साल 2023 में रिलीज हुई ‘गदर 2’ के बाद एक बार फिर अभिनेता इस मूवी में अपना एक्शन अवतार दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों से ‘जाट’ मूवी को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है और इसे देखने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपने रिव्यू शेयर किया है। कुछ का कहना है कि वह यह मूवी देखने के बाद खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए, तो कुछ ने कहा कि सनी पाजी बीस्ट हैं।
हालांकि, एडवांस बुकिंग में इसने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। फिल्म की लगभग 37 हजार टिकट ही बिके थे और अब जब यह मूवी रिलीज हो गई है, तो इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी या नहीं।
80s-90s के दशक के सनी देओल की याद
सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म के रिव्यू शेयर किए हैं। इस दौरान कुछ लोगों ने लिखा है कि उन्हें ‘जाट’ मूवी देख कर 80s-90s के दशक वाले सनी देओल की याद आ गई है। वहीं, फिल्म में भी लोगों को कई जगह ‘घायल’, ‘घातक’ और ‘गदर’ की झलक देखने को मिली। एक यूजर ने ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘जाट’ का पहला पार्ट बेहतरीन, आपने 80s और 90s के दशक के सनी देओल को एक्शन अवतार में देखा है, कहानी के हिसाब से पटकथा अच्छी है, बैकग्राउंड म्यूजिक रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
इसके अलावा एक अन्य ने लिखा कि ‘जाट’ मेरे शब्दों पर फिर से गौर करें। यह एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली मास मूवी है। पहला भाग एक्शन और इमोशन से भरपूर है, जबकि दूसरा भाग रोमांच से भरपूर है, भारतीय सिनेमा में अब तक का सबसे बेहतरीन एक्शन और ढेर सारी इमोशन। इसके अलावा कुछ लोग सनी देओल की फिल्म देखने ट्रैक्टर से सिनेमाघरों में पहुंचे।
बॉक्स ऑफिस पर मचा पाएगी ‘गदर’?
फिल्म तो सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, लेकिन अब इसके सामने सबसे बड़ी चुनौती बॉक्स ऑफिस में टिकने और अच्छी-खासी कमाई करने की है। बता दें कि फिल्म को रिलीज से पहले तो कोई फायदा नहीं हुआ, लेकिन अब रिलीज होने के बाद इसे माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है। ऐसे में यह इसके लिए गेम चेंजर वाला काम कर सकता है।
हालांकि, सलमान खान की ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में पहले से ही मौजूद है। ऐसे में कहीं न कहीं उसका भले ही थोड़ा बहुत असर देखने को मिले, लेकिन वो मूवी इस पर असर डाल सकती है, जिसकी वजह से थिएटर में आने वाले लोग दो हिस्सों में बंट जाएंगे और इसका असर कमाई पर भी हो सकता है। वहीं, एक हफ्ते तक अब सिनेमाघरों में कोई मूवी नहीं है। इसके बाद सीधा अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ आएगी। ऐसे में एक हफ्ते में यह मूवी अच्छा खासा कलेक्शन कर सकती है।
वहीं, फिल्म देखने के बाद कुछ लोगों को साउथ मूवी की याद आ गई है। थोड़ी कहानी, थोड़ा एक्शन लोगों को साउथ जैसा लग रहा है। ये इसकी कमाई पर असर डाल सकता है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं। वहीं, क्या एक बार फिर दर्शक सनी देओल को ‘गदर 2’ के बाद बड़े पर्दे पर पसंद करते हैं या नहीं।
दमदार एक्शन और डायलॉग ने लोगों को बनाया दीवाना
सनी देओल की फिल्म हो और उसमें एक्शन के साथ-साथ दमदार डायलॉग न हो ऐसा कैसे हो सकता है। एक्टर के सबसे पसंदीदा डायलॉग में से एक ‘ढाई किलो का हाथ जब उठता है, तो आदमी उठ नहीं उठ जाता है’ इस मूवी में भी सुनने को मिला है। इसमें उन्होंने इसे थोड़ा सा बदल दिया है।
इसमें एक्टर ने कहा कि ढाई किलो के हाथ की ताकत नार्थ देख चुका है और अब साउथ बारी है। इसके अलावा उन्होंने अपनी एक मूवी में हैंडपंप उखाड़ा था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और अब उन्होंने अपनी इस मूवी में पंखा उखाड़ दिया, ये भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी की शुरुआत आंध्र प्रदेश की पृष्ठभूमि से होती है, जहां राणा तुंगा यानी रणदीप हुड्डा का आतंक देखने को मिलता है। उन्हें फिल्म में वहां का रावण कहा जाता है। राणा वहां के 40 गांवों पर राज करता है और एक बार उसे ऑफर मिलता है, जिसके चलते उससे कहा जाता है कि उसे वह उन गांव खाली करवाने होंगे। ये करने के लिए राणा अपनी पावर दिखा कर आतंक मचा देता है। फिर मूवी में सनी देओल की एंट्री होती है, मूवी में वह एक जाट का किरदार निभा रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या ये सरफिरा जाट लोगों को राणा के आतंक से छुटकारा दिला पाता है या नहीं। इसके लिए तो आपको मूवी देखनी होगी। वहीं, फिल्म का रिव्यू विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
‘जाट’ की कास्ट
बता दें कि ‘जाट’ का निर्देशन तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है, लेकिन उन्होंने इसमें भी साउथ का मसाला भरपूर मिलाया है। सनी देओल के अलावा इस मूवी में रणदीप हुड्डा, राम्या कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा, उपेंद्र लिमये, विनीत कुमार सिंह और उर्वशी रौतेला समेत कई स्टार्स हैं।
वहीं, इस मूवी को सेंसर बोर्ड ने 8 अप्रैल को 22 बदलाव करवाते हुए U/A सर्टिफिकेट दिया था। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ज्यादा हिंसा वाले सीन्स को हटवाया या कहीं पर उन्हें छोटा करवाया। इसके अलावा कई गालियों को हटाया गया है। वहीं ‘भारत’ शब्द को ‘हमारा’ से रिप्लेस करवाया गया।