सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म का सनी देओल के फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

‘गदर 2’ में सकीना और तारा सिंह की जोड़ी दर्शकों दिल जीतने में कामयाब हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म इस वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। इसी बीच फिल्म के मेकर्स को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल ये पूरी फिल्म यूट्यूब पर लीक हो गई है। सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को पाइरेसी साइट्स ने तगड़ा झटका दिया है जो कमाई को प्रभावित करेगा।

HD प्रिंट में यूट्यूब पर लीक हुई पूरी फिल्म

दरअसल ‘गदर 2’ को यूट्यूब पर HTD 3 star boys नाम के चैनल पर लीक कर दिया गया। हालांकि इस चैनल पर आने के महज 4 घंटे तक ही फिल्म को देखा जा सका, जिसके बाद इस फिल्म को चैनल से हटा लिया गया है। इसके अलावा फिल्म तमिलरॉकर्स, मूवीरूल्ज, फिल्मजिला, टेलीग्राम जैसी साइट्स पर भी ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे फिल्म के मेकर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है।

गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘गदर 2’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 43 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने कुल 83 करोड़ की कमाई कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो पांच दिनों के लंबे वीकेंड में ये फिल्म 175 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है।

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म के कास्ट की बात करें तो फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ साल 2001 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। फिल्म ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ही फिल्म ‘गदर 2’ का भी डायरेक्शन किया है। इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से हुआ है।