विजय दिवस पर बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ का टीजर जारी किया गया। मुंबई में आयोजित इस टीजर लॉन्च समारोह में फिल्म के कलाकार, मीडियाकर्मी और फैंस शामिल हुए। धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल पहली बार इस तरह किसी इवेंट में नजर आए और इस दौरान वो भावुक नजर आए। कुछ समय पहले, 16 दिसंबर 2025 की सुबह, सनी देओल वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ टीजर लॉन्च के लिए आए थे। उस दौरान फैंस की भीड़ जोर-शोर से जयकार कर रही थी।

अब टीजर लॉन्च में सनी ने फिल्म का डायलॉग बोला, उनकी दमदार आवाज से वहां मौजूद लोगों के दिलों में सिहरन दौड़ गई। मगर सनी की आंखें नम हो गईं। इस भावुक पल ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला है। उनका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इवेंट में सनी देओल फिल्म की कास्ट के साथ एक जीप में पहुंचे, जो उनकी आगामी फिल्म का सीन जैसा लग रहा था। सनी ने फिर भावुक होकर नम आंखों से फिल्म का एक डायलॉग अपने खास अंदाज में और बुलंद आवाज में बोला, “आवाज कहां तक ​​जानी चाहिए? लाहौर तक।”

यह भी पढ़ें: BORDER 2 Teaser: ‘बॉर्डर 2’ के टीज़र में सनी देओल की आवाज़ से कांपे दुश्मन, गरजे वरुण, दिलजीत, अहान

इसके अलावा सनी ने कहा, “देश हमारी मां है, युवा पीढ़ी के मन में भी यही भावना होगी। वे इसकी रक्षा करेंगे, जैसे उनके पिता और दादा ने की थी। वह ऊर्जा बनी रहेगी, यह देश हमारा घर है। अगर इसे कुछ भी होता है, तो हमारा खून खौल उठता है।”

यह भी पढ़ें: हिजाब खींचने की घटना पर भड़कीं जायरा वसीम, बिहार सीएम नीतीश कुमार को खरी-खोटी सुनाते हुए की माफी मांगने की मांग

सनी देओल के पिता और मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अस्पताल में कुछ समय की बीमारी के बाद उनका निधन हुआ। दिग्गज अभिनेता के निधन के दौरान, खासकर अस्पताल में मुलाकातों और अंतिम संस्कार के समय, पैपराजी की भारी कवरेज की कई हस्तियों ने कड़ी आलोचना की। परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किए बिना धर्मेंद्र की मृत्यु की कई झूठी खबरें ऑनलाइन फैलने के बाद कई मीडिया संस्थानों की नैतिकता पर सवाल उठाए गए। सनी ने तो पैपराजी को खरी खोटी तक सुनाई थी।