बॉलीवुड एक्टर सनी देओल बी-टाउन पार्टीज़ में शामिल नहीं होते। वह ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ ही बिताना पसंद करते हैं। सनी कई बार ये स्वीकार भी कर चुके हैं कि उन्हें स्टार्स का किसी भी पार्टी में जाकर डांस करना भी पसंद नहीं आता है। सनी हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। ऐसा ही एक बार फिल्म डर की शूटिंग के दौरान हुआ था। ‘डर’ में सनी देओल के साथ शाहरुख खान और जूही चावला नजर आई थीं।
सनी देओल ने इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में इससे जुड़ा किस्सा बताया था। फिल्म के सेट पर सनी देओल इतना गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने जेब में हाथ डालकर अपनी जीन्स ही फाड़ दी थी। फिल्म के रिलीज होने के बाद शाहरुख खान और सनी देओल के बीच 16 साल तक बातचीत नहीं हुई थी। 1993 में रिलीज हुई ‘डर’ यश चोपड़ा के साथ शाहरुख की पहली फिल्म थी।
सनी देओल बताते हैं कि वह फिल्म के क्लाइमेक्स से खुश नहीं थे। सनी देओल कहते हैं, ‘मेरा यश चोपड़ा से इस सीन को लेकर थोड़ा मतभेद था। मैं उन्हें समझाने का प्रयास कर रहा था कि मैं कमांडो ऑफिसर का किरदार निभा रहा हूं। मेरा कैरेक्टर एक्सपर्ट और फिर है, तो ये लड़का मुझे आसानी से कैसे पीट सकता है? अगर मैं इसे न देख रहा हूं तो भी ठीक हैं। अगर वो मुझे आंखों में आंखें डालकर पीटता है तो मैं कमाडो कैसे हो गया?’
16 साल तक नहीं हुई मुलाकात: डायरेक्टर ने सनी देओल की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और जिसका नतीजा हुआ कि सनी देओल ने अपने जीन्स की जेब में हाथ डालकर उसे फाड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘बहुत जल्द मुझे गुस्सा आ गया, यहां तक मुझे ये पता ही नहीं चला कि मैंने अपनी जीन्स फाड़ दी है।’ इसके बाद दोनों ने करीब 16 साल तक आपस में बात नहीं की थी। सनी ने कहा था, ‘ऐसा नहीं है कि मैंने उनसे बात नहीं की। बस मैंने खुद को अलग कर लिया था और मैं आमतौर पर कम ही लोगों के साथ घुलता-मिलता हूं। इसलिए हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई। तो बात करने की बात ही नहीं है।’
सनी देओल इससे पहले भी फिल्म की शूटिंग पर बात कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में कहा था कि शाहरुख खान फिल्म में एंटी-हीरो के रोल में थे, लेकिन बावजूद इसके उन्हें एक अलग किरदार में दिखाया गया था।’ फिल्म रिलीज होने के बाद शाहरुख खान का किरदार काफी प्रचलित हुआ था। शाहरुख खान का डायलॉग- कि-कि-कि-किरण, आजतक लोगों की जुबान पर है।