सनी देओल का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो अपनी दमदार आवाज और एक्टिंग की बदौलत फिल्म को हिट करवा सकते हैं। इन दिनों उनकी साल 1997 की बॉर्डर के सीक्वल पर खूब चर्चा चल रही है। गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जो रिलीज होते ही चर्चा में आ गया। देशभक्ति की भावना पैदा करने वाले इस ट्रेलर की लोगों ने खूब सराहना भी की, लेकिन मूवी का एक डायलॉग विवादों में आ गया। आइए जानते हैं कि इसके ऊपर किस वजह से लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।
सोशल मीडिया पर बॉर्डर 2 का ट्रेलर जारी होते ही वायरल हो गया। जब लोगों ने ट्रेलर को ज्यादा ध्यान के साथ देखा, तो कुछ यूजर्स ने एक संवाद को गलत बताते हुए ट्रेलर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। फिल्म में सनी देओल के अलावा, वरुण धवन, दिलीज दोसांझ और अहान शेट्टी लीड भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर के जरिए तीनों सेनाओं को ट्रिब्यूट भी दिया गया।
बॉर्डर 2 के ट्रेलर पर क्यों खड़ा हुआ विवाद?
ट्रेलर के एक दमदार डायलॉग में सनी देओल ने कहा, ‘तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं जितने हमारे यहां ईद पर बकरे काटे जाते हैं।’ इस एक डायलॉग ने सोशल मीडिया पर हलचल तेज कर दी है। सनी देओल का यह अंदाज फैंस को हद से ज्यादा पसंद आया, लेकिन लोगों को यह थोड़ा असहज करने वाला संवाद लगा। एक्टर के फैंस उनके इस अंदाज की सराहना की। एक यूजर ने लिखा, शेर बूढ़ा जरूर हो सकता है, लेकिन दहाड़ना नहीं भूल सकता है। दूसरे ने लिखा, ‘भारत जिंदाबाद सनी देओल ने गर्दा उड़ा दिया।’
यह भी पढ़ें: ‘जिमर क्रिश्चियन हैं, मैं मुसलमान हूं और…’, ‘रामायण’ के लिए म्यूजिक तैयार करने पर एआर रहमान का बयान
पाकिस्तान को लेकर बोला गया यह डायलॉग खासतौर पर सुर्खियों का हिस्सा बन गया है। इस संवाद को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। फिलहाल देखना होगा कि सिनेमाघरों में जब यह डायलॉग सुनाई पड़ेगा, तो वहां का माहौल कैसा रहता है। 23 जनवरी 2026 को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी, और ट्रेलर के बाद इतना साफ हो गया है कि मूवी को 50 करोड़ तक की बड़ी ओपनिंग मिल सकती है।
