दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ अब 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह वॉर बायोपिक अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया अभिनीत है, जिसमें दिवंगत धर्मेंद्र एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा के पिता का किरदार निभा रहे हैं, हालांकि दोनों के ज्यादा सीन साथ नहीं हैं क्योंकि कहानी अलग-अलग टाइमलाइन में चलती है।
धर्मेंद्र के परिवार ने फिल्म को पूरा समर्थन दिया है और फैंस से सिनेमाघरों में जाकर इसे देखने की अपील की है। बड़े पर्दे पर आखिरी बार अपने चहेते सुपरस्टार को देखने से पहले, देओल परिवार उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक खास आयोजन करने वाला है।
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल मुंबई में फिल्म ‘इक्कीस’ की एक विशेष स्क्रीनिंग होस्ट करने जा रहे हैं। यह आयोजन अगले हफ्ते किया जाएगा। बताया जा रहा है कि नवंबर में पिता के निधन के बाद सनी और बॉबी पहली बार मीडिया से रूबरू होंगे और धर्मेंद्र को लेकर अपनी भावनाएं साझा करेंगे। यह पल दोनों भाइयों के लिए बेहद भावुक होने वाला है।
यह भी पढ़ें: ‘भाजपा सरकार कौरवों की सभा बन चुकी है’, नेहा सिंह राठौर ने कुलदीप सेंगर की जमानत पर उठाये सवाल
धर्मेंद्र ने देखा था फिल्म का पहला हिस्सा
ANI से बातचीत में निर्देशक श्रीराम राघवन ने खुलासा किया कि धर्मेंद्र ने अपनी खराब सेहत के बावजूद ‘इक्कीस’ का पहला हाफ देखा था। उन्होंने कहा, “मैं उनसे अक्टूबर में मिला था। तब वह ठीक तो थे, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ नहीं थे। उन्होंने फिल्म का पहला हिस्सा देखा और दूसरे हिस्से का इंतजार कर रहे थे। मैं चाहता था कि वह पूरी फिल्म देखें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यह अफसोस रहेगा कि वह अपने काम की सराहना होते हुए नहीं देख पाए।”
यह भी पढ़ें: ‘आप जानवरों की तरह…’, कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में बेकाबू हुई ऑडियंस, सिंगर ने बीच में ही रोका शो
परिवार ने अब तक नहीं देखी फिल्म
फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने बताया कि धर्मेंद्र के परिवार के सदस्यों—पत्नी प्रकाश कौर और हेमा मालिनी, बच्चे सनी, बॉबी, विजेता, अजीता, ईशा देओल और अहाना देओल—ने अब तक फिल्म नहीं देखी है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है वे फिल्म देखकर रो पड़ेंगे। बच्चों का अपने पिता के लिए ऐसा प्यार देखना दिल तोड़ने वाला भी था और खूबसूरत भी। अपने पिता से ऐसे ही प्यार किया जाना चाहिए।”
बता दें कि फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेताओं में से एक शहीद अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में महज 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे।
