11 अगस्त को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। एक तरफ सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर-2’ ने दस्तक दी तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओएमजी-2’ रिलीज हुई।
‘गदर-2’ को पहले ही दिन बंपर ओपनिंग मिली तो वहीं ‘ओएमजी-2’ को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला। दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए 20 दिन बीत चुके हैं और दोनों की बॉक्स ऑफिस पर चमक कायम है। रक्षा बंधन की छुट्टी का भी इन फिल्मों को फायदा हुआ। आइए आपको बताते हैं इन फिल्मों ने 20वें दिन कितनी कमाई की है।
‘गदर-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई गदर
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी अच्छा परफॉर्म करती नजर आ रही है। तीसरे रविवार को 16.10 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के बाद सोमवार और मंगलवार को थोड़ी रफ्तार सुस्त जरूर दिखी, लेकिन बुधवार को फिल्म के कलेक्शन में ग्रोथ देखी गई है।
‘गदर 2’ ने 30 अगस्त को 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ 20 दिनों में फिल्म टोटल डोमिस्टिक कलेक्शन 474.5 करोड़ के आसपास हो गया है। वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने 610 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ और पहले हफ्ते में 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी।
ओएमजी-2 का क्या रहा हाल
वहीं अक्षय कुमार की OMG-2 के कलेक्शन की बात करें तो रक्षाबंधन के मौके पर 20वें दिन Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 1.75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 140.17 करोड़ के आसपास हो गई है।
‘ड्रीम गर्ल- 2’ की कमाई
अब बात अगर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ की करें तो फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन बीत गए हैं और सैनिक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 6वें दिन 7.75 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 59.75 करोड़ रुपये हो गया है।
