कुछ दिनों पहले कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण हुआ था, इसके बाद खबर आई कि अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण कर लिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, 12 घंटे तक उन्हें बंधक बनाकर टॉर्चर भी किया गया। किडनैपरों ने मुश्ताक को मेरठ में एक इवेंट के बहाने से बुलाया और अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में बिजनौर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अब इससे जुड़े कई खुलासे भी किए हैं।
दरअसल, शनिवार को बिजनौर के एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 6 फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल के बाद अगला टारगेट अभिनेता शक्ति कपूर थे।
इस वजह से बच गए शक्ति कपूर
बताया गया कि इन अपहरणकर्ताओं ने अभिनेता शक्ति कपूर से भी इवेंट के लिए बातचीत की गई थी, लेकिन इवेंट की रकम 5 लाख होने के कारण इन्होंने टोकन मनी नहीं दी थी। यही वजह है कि एक्टर बच गए। एसपी के मुताबिक अरेस्ट किए गए एक शख्स सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दूसरा मुख्य आरोपी लवी उसका दोस्त है। लवी ने किडनैपिंग की प्लानिंग की थी।
इसके आगे उन्होंने शेयर किया कि लवी का कहना था कि अभिनेता पैसे देने के बाद बदनामी की वजह से शिकायत पुलिस में नहीं करते हैं। अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण कर फिरौती वसूलने के मामले में लवी 10 लोगों को साथ लेकर गया था। लवी ही राहुल सैनी बनकर स्टार्स से बात करता था।
मुश्ताक खान ऐसे बचाई थी खुद की जान
बता दें कि मुश्ताक 20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें एक गाड़ी में बैठाया गया, वो गाड़ी उन्हें मेरठ लेकर जाने वाली थी, लेकिन कार को दिल्ली के बाहरी इलाकों से होते हुए बिजनौर की तरफ मोड़ लिया गया। इसके बाद 12 घंटे तक एक्टर को बंधक बनाकर रखा गया। अपरहणकर्ताओं ने उनसे 1 करोड़ की फिरौती की भी मांग की थी, लेकिन जब मुश्ताक नहीं दे पाए, तो किडनैपर ने उनके और उनके बेटे के खातों से 2 लाख से ज्यादा रुपए ट्रांसफर कर लिए गए।
