बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने ‘मोहरा’, ‘हेरा फेरी’, ‘बॉर्डर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। एक्टर ने एक एक्शन हीरो के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है।

लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब एक्टर की फिल्में नहीं चलती थीं, और लोगों ने उन्हें फेलियर कहकर बुलाना शुरू कर दिया था। जिससे अभिनेता को काफी तकलीफ होती थी। अब इस पर एक्टर का दर्द छलका है। दरअसल हाल ही में एक्टर मानसिक सेहत पर बात करते नजर आए इस दौरान उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दिनों का याद किया।

सुनील शेट्टी ने करियर के शुरूआती दिनों को किया याद

दरअसल हाल ही में सुनील शेट्टी मेंटल हेल्थ पर बने एक एप के लॉन्च इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि ‘हमारे लिए सफलता, असफलता बहुत मायने रखती है। सिर्फ इसलिए नहीं कि आपकी फिल्म नहीं चली, बल्कि इसलिए कि लोग आपको इसी के आधार पर जज करते हैं।’

एक्टर ने आगे कहा कि ‘फिल्म के नहीं चलने पर लोग आपको फेलियर बुलाने लगते हैं। लोग ऐसे करते हैं कि अरे वो सुनील शेट्टी… उसकी पिक्चर नहीं चली। वो बकवास है।’ ये सब बातें आपको परेशान करती हैं लेकिन जब आपके एक परिवार होता है, जो इन सब चीजों की परवाह नहीं करता तो समझिए आप सबसे ज्यादा भाग्यशाली हैं।’

एक्टर ने अपने पिता को किया याद

एक्टर ने आगे कहा कि ‘जब मेरे पिता की तबियत ठीक नहीं थी। उन्हें लकवा मार गया था। तब मैं बहुत अकेलापन महसूस करता था। अचानक मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैंने उसके साथ ज्यादा समय नहीं बिताया है। तब मैं और लो फील करने लगा क्योंकि मुझे पता था कि मैं उनको खोने वाला हूं। हालांकि, मैंने उनके आखिरी पलो में उनके साथ बहुत सुंदर पल गुजारे। जिस दिन वे यह संसार छोड़कर गए, उस दिन दुख बहुत था लेकिन फिर भी मैं काफी पॉजिटिव एनर्जी महसूस कर रहा था। वो मेरे अंदर काफी बदलाव ले आए।’  वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील सुनील जल्द ही ‘हेरा फेरी 3’ में एक बार फिर श्याम का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल भी दिखाई देंगे।